मुख्यमंत्री योगी बोले- आज भी जीवित हैं बाबा कीनाराम के चमत्कार, मेरा आना उसी का नमूना
बाबा के लोकमंगलकारी कार्यों को आगे बढ़ाने की करें कोशिश
आज भी देश में ऐसे कार्यों की जरूरत
विधवा-विवाह, स्त्री शिक्षा, दलित उद्धार पर जोर देने का संदेश
जानिए और क्या-क्या बोले योगी बाबा
चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पूजन के बाद वहां पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भी संबोधित किया।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि एक बार फिर से परम पूज्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव के अवसर में उनकी जन्मभूमि पर आने का मौका मिला है। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बाबा की कृपा ही है कि उनको सोनभद्र के कार्यक्रम को रद्द करके उनकी जन्मस्थली पर आना पड़ा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा कीनाराम आज के लगभग 425 साल पहले इसी पावन धरती पर जन्म लिया था। उनके माता-पिता मां गंगा और बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त थे। उसी परिवार में पल बढ़कर उन्होंने अपने साधन की और सिद्धि प्राप्त करने के बाद अपने पूरे जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। बाबा कीनाराम ने तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किये, जिससे सभी वर्गों का लोक कल्याण हो सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब चंदौली जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा था तो उसके शिलान्यास के अवसर पर तत्कालीन सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय और विधायक सुशील सिंह समेत अन्य नेताओं के द्वारा उसका नामकरण बाबा कीनाराम के नाम पर करने का अनुरोध किया गया था, जिसको उन्होंने तत्काल स्वीकार कर लिया था और मंच से ही इसका ऐलान किया था। आज चंदौली जिले का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और उसे पर बाबा कीनाराम का नाम अंकित है। यह सब कुछ उन्हीं की कृपा से हो रहा है और हम लोग हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बाबा का चमत्कार ही है, जिसका असर आज भी दिखाई दे रहा है। आज वह सोनभद्र जा रहे थे, लेकिन उनके चमत्कार की वजह से वहां का कार्यक्रम रद्द करके वह चंदौली में उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ गए हैं। बाबा कीनाराम ने बिना किसी भेदभाव के हर जाति के लोगों को अपना शिष्य बनाया तथा उनके मंगल कामना के लिए तमाम तरह के उपाय सुझाए। आज उनकी पीठ इस कार्यों को आगे बढ़ा रही है और इस तरह के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी पीठ से जुड़े लोगों को वह साधुवाद देते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ विधवा विवाह, स्त्री शिक्षा, दीन दुखियों की सेवा जैसे तमाम काम उनके द्वारा सुझाए गए थे और यह सब कुछ देश हित के लिए जरूरी है। ऐसा कोई भी काम जो देश सेवा और देश निर्माण के लिए हो रहा है, उसमें हम सभी लोगों को मिलजुल कर आगे आना चाहिए और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। यही बाबा कीनाराम के जन्म उत्सव पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और साधना सिंह के साथ विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार और रमेश जायसवाल के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*