जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थोड़ी देर में आएंगे योगी आदित्यनाथ, उमस भरी गर्मी में उमड़ी भारी भीड़

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समर्थन रैली को संबोधित करना है, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
 

चंदौली लोकसभा सीट का चुनाव

भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद के लिए जनसभा

कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के समर्थन में योगी की जनसभा


भारतीय जनता पार्टी के चंदौली लोकसभा सीट के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद तथा कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए अब से थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचने वाले हैं।
चुनावी जनसभा में योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुनने के लिए जिले के हर एक कोने से भारी संख्या में भीड़ रैली स्थल पर पहुंच चुकी है। भारी गर्मी और उमस के बीच भी लोग योगी आदित्यनाथ को संबोधन को सुनने के लिए बेकरार हैं और जनता उनका इंतजार कर रही है।

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समर्थन रैली को संबोधित करना है, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए भाजपा के समर्थकों एवं वोटरों की भीड़ देखने को मिल रही है। उमस भरी गरमी अपने नेता को सुनने के लिए बैठी हुई है।

आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस भयावह गर्मी में इकट्ठा होकर अपने नेता को सुनने के लिए लालायित हैं। पंडाल में जिसमें पंखे की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को इस भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*