डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा में आए थे योगी बाबा, भीड़ मैनेजमेंट में जुटे हैं डीएम-एसपी
सीएम योगी के आने के बाद DM व SP अलर्ट
अफसरों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पड़ाव के आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर देखते रहे सभी व्यवस्थाएं
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने पड़ाव स्थित डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा को लेकर ट्रैफिक,सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिवकथा में आने को लेकर दिनभर चंदौली जिले की पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड में रहा।
आपको बता दें कि पड़ाव स्थित डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा में आज प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आगमन हुआ। इस क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को कथा स्थल से जुड़े जनपद के सभी मार्गों की बेहतर सफाई के लिए निर्देशित करते दिखे।
अधिकारी द्वय ने साफ-सफाई के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए । कथा के दौरान यहां जाम की समस्या अक्सर देखी जा रही थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*