जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CM योगी ने नौगढ़, शहाबगंज व इलिया के पुलिसकर्मियों को दिया तोहफा, कई सुविधाओं का लोकार्पण ​​​​​​​

चंदौली जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यूपी पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
 

पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल व बैरक तैयार

विवेचना कक्ष का भी हुआ लोकार्पण

चकिया व मुगलसराय के विधायक रहे मौजूद

पुलिसकर्मियों को थानों पर मिलेगी बेहतर सुविधा

 

चंदौली जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यूपी पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में कार्मिक भवन एवं विवेचना कक्ष का  वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान थाना शहाबगंज पर विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल के साथ विधायक चकिया कैलाश आचार्य व जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति रहे। 

CM Yogi Inaugurated Hostels

इसमें जनपद चंदौली के थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल व बैरक के साथ साथ 01-01 विवेचना कक्ष का निर्माण तथा थाना इलिया में 16 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल व बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के निर्माण शामिल था। आज इसके लोकार्पण के बाद थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज थाना इलिया  परिसर में नवनिर्मित बैरक व हॉस्टल के शुरू हो जाने से पुलिस कर्मियों को बेहतर रहने की व्यवस्था मिलेगी। 80 कार्मिक क्षमता वाला बैरक हॉस्टल तैयार हो जाने से थानों के पुलिस के 80 कार्मिक को रहने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी।

इन कार्यों को लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड द्वारा कराया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार,  अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), एडीएम साहब, क्षेत्राधिकारी चकिया के साथ थाना शहाबगंज पर उपस्थित रहकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों वर्चुअली लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा। 

CM Yogi Inaugurated Hostels


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि पुलिसकर्मियों के रहने के लिए थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल व बैरक एवं 01-01 विवेचना कक्ष का निर्माण तथा थाना इलिया में 16 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल व बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण किया गया है। थाना नौगढ़, शहाबगंज व इलिया परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ- साथ आने वाले फरियादियों को भी काफी राहत मिलेगी।नवनिर्मित भवन के उद्घाटन से थाना परिसर में विवेचना के कार्यों में काफी सहूलियत होगी तथा कार्मिकों के रहने की व्यवस्था बेहतर होगी। थानों पर ससमय और सुगमता पूर्वक विवेचना सम्पन्न करने के लिए विवेचना कक्ष का निर्माण कराया गया है। उपरोक्त विवेचना कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं (कम्प्यूटर, इण्टरनेट)  से लैस रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*