22 जनवरी को चंदौली में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी
योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला
22 जनवरी को समूचे राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए खास निर्देश
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि अब नजदीक आती जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को समूचे राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है, जिसके चलते स्कूल कॉलेज के बाद अब 22 जनवरी को सरकारी दफ्तर भी बंद रखे जाएंगे।
इस दिन को पूरे देश में खास और ऐतिहासिक बनाने की योजना है, जिसमें सबको अधिक से अधिक सहयोग लेने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके चलते चंदौली जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे और सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले दिनों आने वाले त्योहारों को लेकर की गई समीक्षा बैठक में आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आगामी 22 जनवरी को केवल स्कूल कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने त्योहारों के मौके पर राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना के आदेश बैठक में मौजूद अफसर को दिए हैं। साथ ही साथ 22 जनवरी को होने वाले आयोजन के मद्देनजर अपनी अपनी सुविधा के अनुसार पूजा पाठ में शिरकत करने की सलाह भी दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*