जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीएमओ ने एडिशनल सीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ के कार्यक्षेत्र को बदला, नए काम भी सौंपे

  डॉक्टर रमेश प्रसाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला कुष्ठ अधिकारी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर के अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
 

खास लोगों को मिली खास जिम्मेदारी

जानिए सीएमओ ने किसको क्या सौंपा

स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के नाम पर किया बड़ा तबादला

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त  करने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र को बदलते हुए नए कार्य क्षेत्र में तैनाती करने का आदेश जारी किया है, ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

 बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार हर विभागों को निर्देश जारी किया जा रहा है कि प्रदेश में लचर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। इसी के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने चंदौली जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को अच्छी करने के लिए जिले में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारियों  को नया दायित्व सौंपने का कार्य किया है।
 
जारी की गयी तबादला सूची के अनुसार  डॉक्टर आरबी शरण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एनआरएचएम, प्रशासन, पोस्टमार्टम, वीआईपी ड्यूटी, हेल्थ एंड बिजनेस सेंटर, स्थापना, कॉविड-19, आईसीसीसी तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के साथ-साथ उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया  क्षेत्र आवंटित किया गया है।

CMO Chandauli oder

इसके अलावा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर संजय कुमार को परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत, एबीडीएम, निजी हॉस्पिटल्स, पैथोलॉजी सेंटर्स, विकलांगता मेडिकल बोर्ड, अंधता निवारण कार्यक्रम, ऑक्सीजन प्लांट, जन्म मृत्यु तथा पीसीटीएनबीटी के साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी क्षेत्र का चार्ज दिया गया है।

वहीं डॉक्टर अमित कुमार दुबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना, नीति आयोग, एसएमएलडी स्टोर के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा का दायित्व सौंपा गया है।

 इसके साथ ही डॉक्टर सीपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोर्ट केस, आइजीआरएस का निस्तारण, मानवाधिकार जन शिकायत का निवारण, निर्वाचन कार्य का निवारण सहित इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद के क्षेत्र का चार्ज सुपूर्द किया गया है।

  डॉक्टर रमेश प्रसाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला कुष्ठ अधिकारी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर के अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही  डॉक्टर हीरालाल, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी को रेडक्रॉस  समिति,  बायो मेडिकल वेस्ट एवं वृक्षारोपण के साथ ही अन्य कार्य दिए गए हैं, जिसके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली का क्षेत्र भी इनके देखरेख में रहेगा।

 वहीं डॉक्टर विजय प्रकाश को उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल मोबाइल यूनिट नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ और धानापुर  के क्षेत्र इनके अंदर में रहेंगे।
जबकि डॉक्टर जेपी गुप्ता को उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी को 108, 102 एम्बुलेंस, हेपेटाइटिस बी ,जिला सविलंस अधिकारी, हेल्प एटीएम उपकरण, मानव संपदा, सीएमआर स्वास्थ्य मेला, केयर पोर्टल एवं झोलाछाप चिकित्सा के के साथ-साथ रैबीज  नियंत्रण का कार्य दिया गया है। इसके साथ ही सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया और शहाबगंज का भी दायित्व इन्हें सुपुर्द किया गया है।

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह तैनाती की गई है। इसके साथ ही साथ इस तैनाती की सूचना मिशन निदेशक एनआरएचएम  उत्तर प्रदेश को दिया गया है। साथ ही साथ जिलाधिकारी, अपर स्वास्थ्य निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ ही साथ अन्य अधिकारियों की इस तैनाती की जानकारी देकर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*