सीजनल इंफ्लुएंजा रोग H3N2 का बढ़ रहा है प्रकोप, बचने के लिए हैं ये सावधानियां

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताए हैं बचाव के तरीके
इन सावधानियों से बच सकते हैं आप
जिलाधिकारी के यहां है 24 घंटे की हेल्प लाइन
इन नंबरों पर करें फोन
चंदौली जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि देश के अनेक राज्यों में सीजनल इंफ्लुएंजा रोग (H3N2) के दृष्टिगत जनपदवासियों से अपील है कि वे आचानक तेजी से बुखार, ठण्ड लगना, शरीर में दर्द, गले में खराश, सूखी खॉसी, सर दर्द के लक्षण हो तो तत्काल ऐसे संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए सीजनल इंफ्लुएंजा रोग के अनुरूप सामाजिक व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है।
इस दौरान तेजी से सांस चलना, सांस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच एवं उपचार करायें। जनपद में सीजनल इंफ्लुएंजा रोग संक्रमण की दर में वृद्धि को रोकने हेतु निम्न उपायों को तत्काल प्रभाव से अपनाया जाना महत्वपूर्ण है, जिससे आप लोगों को जानना जरूरी है...

1. पब्लिक प्लेस, भीड़भाड़ वाले स्थानों, चिकित्सालयों में मास्क पहनाना अनिवार्य हो।
2. अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के जाने से बचें।
3. छींकते समय रूमाल, टीशू पेपर, कोहनी से नाक एवं मुंह को ढकना जरूरी है। खुले स्थान में थूकने से बचना चाहिए।
4. बार-बार साबुन से हाथ धोना, हैण्ड सेनेटाइजेशन, सेनेटाईजर के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाना।
5. सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना।
6. स्कूल व कालेजों में सीजनल इंफ्लुएंजा रोग के अनुरूप व्यवहार का शत प्रतिशत अनुपालन हेतु प्रेरित किया जाना।
7. सीजनल इंफ्लुएंजा रोग (H3N2) के लक्षण प्रकट होने पर तत्काल चिकित्सक के परामर्शानुसार जॉच एवं मेडिसिन प्राप्त कर उसका सेवन किया जाना।
8. जनपद में सीजनल इंफ्लुएंजा रोग (H3N2) संबंधी पूछताछ व समस्या सामाधान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय, चन्दौली में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेण्टर 24×7 क्रियाशील है, जिसके दूरभाष- 05412-260084, 260230, 260101, 260102, 260105, 260107, 260108, 260110, 260111, 260112, 260118 और मोबाईल 7607162523, 8429491217 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*