अबकी बार फंसे हैं चंदौली के CMO : विधानसभा समिति ने किया तलब, जौनपुर में फाइल लेकर होंगे पेश
विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति का सामने सीएमओ फेल
नहीं दे पाए समिति के सवालों का सही-सही जवाब
समिति के सदस्यों ने आज जौनपुर में किया है तलब
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर हैं डॉ. युगल किशोर राय
वाराणसी के सर्किट हाउस में मंगलवार को विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज ने की। बैठक में चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. युगल किशोर राय समिति सदस्यों के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर उन्हें बुधवार को जौनपुर में समस्त पत्रावली के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभापति ने निर्देश दिया कि चंदौली जिले में अभियान चलाकर सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएं। इस दौरान वाराणसी के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 12,25,000 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के 54,000 कार्ड शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कुल लक्षित संख्या का 94% आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे वाराणसी प्रदेश में पहले स्थान पर है।

समिति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों और विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों का उत्तर समय पर दिया जाए और उनके साथ नियमित संवाद बनाए रखा जाए।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग को आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत आने वाले बच्चों को निजी विद्यालयों में प्राथमिकता से प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए। वहीं, समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त सभी आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं और संबंधित छात्रों को राशि प्रदान की जा चुकी है।
सदस्य अन्नपूर्णा सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। वहीं सदस्य आशुतोष सिन्हा ने सुझाव दिया कि शहर में प्रचलित अवैध हुक्का बार और सट्टेबाज़ी पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






