जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एकबार फिर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने करवायी 2 गरीब बेटियों की शादी, देखें तस्वीरें

इसको देखते हुए समाजसेवी आवाजापुर निवासी दुर्गेश सिंह आगे आए और सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने समाजसेवियों के सहयोग से दोनो बेटियों की शादी कराने की ठानी।  शादी में सभी गृहस्थी के सामान भी बेटियों को दिया गया। 
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह

आवाजापुर गांव के रहने वाले समाजसेवी दुर्गेश सिंह की पहल

2 गरीब बेटियों की शादी करवाकर किया कन्यादान

परिवारों की मदद की हो रही चर्चा



चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह और सकलडीहा ब्लाक के आवाजापुर गांव के रहने वाले समाजसेवी दुर्गेश सिंह की पहल पर जिले के 2 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी सोमवार को मुगलसराय के एक लान में धूमधाम से संपन्न हुई।

CO Aniruddha Singh

 सकलडीहा के रहने वाले ओमप्रकाश सेठ की बेटी चंचल के साथ-साथ नौगढ़ इलाके के अच्छे कुमार की बेटी सुशीला की शादी संपन्न कराई गई। बताया जा रहा है कि चंचल की शादी मढ़िया पड़ाव इलाके के रहने वाले शिवा सेठ के साथ संपन्न हुई, जबकि सुशीला की शादी सोनभद्र जिले के इंद्रदयाल के साथ संपन्न कराई गई।

Poor Family girls Marriage

 शादी की पूरी जिम्मेदारी दुर्गेश सिंह के साथ साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने सुहाग पैलेस लान में करवा रखी थी तथा बारातियों का स्वागत करने के लिए अलीनगर थाना के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, मुगलसराय कोतवाली के कोतवाल दीनदयाल पांडेय,  बबुरी के थाना प्रभारी राजेश सरोज तथा इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता लोगों ने संभाल रखी थी।

CO Aniruddha Singh

 सोमवार 13 फरवरी को विवाह संपन्न होने के बाद दोनों लड़कियों की विदाई 14 फरवरी मंगलवार को सुबह कर दी गई। पुलिस और समाजसेवियों के द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले करवाने की इस पहल की चर्चा इलाके में काफी सराही जा रही है।

Poor Family girls Marriage

बताया जा रहा है कि जिले के सकलडीहा बाजार निवासी ओमप्रकाश और सुनीता सेठ की पुत्री चंचल और कुवरडीहा नौगढ़ निवासी अच्छे कुमार की पुत्री सुशीला की शादी के लिए अभिभाव परेशान थे। दोनों परिवार अत्यंत गरीब हैं। इसको देखते हुए समाजसेवी आवाजापुर निवासी दुर्गेश सिंह आगे आए और सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने समाजसेवियों के सहयोग से दोनो बेटियों की शादी कराने की ठानी।  शादी में सभी गृहस्थी के सामान भी बेटियों को दिया गया। 

आपको याद होगा कि सीओ अनिरूद्ध सिंह ने इससे पहले सकलडीहा में भी एक गरीब बेटी की शादी कराकर चर्चा में आए थे। अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि बहनों की शादी कराने का कार्य अनवरत जारी रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*