CO ने पहुंचकर ड्राइवरों का खत्म कराया प्रदर्शन, नए कानून के विरोध में चल रहा था धरना
ड्राइवर बोले-3 जनवरी को होगा जोरदार प्रदर्शन
नए कानून का विरोध कर रहे हैं ड्राइवर
कानून वापस नहीं होगा तो होगा बड़ा आंदोलन
चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत इंडियन ऑयल डिपो गेट के समीप शनिवार की सुबह 7 बजे से बने नए कानून के विरोध में ड्राइवर ने टैंकर गाड़ी को रोक कर धरना प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने ड्राइवर को समझाकर प्रदर्शन खत्म कराया। वहीं ड्राइवर ने चताया अगर कानून वापस नहीं होता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते लोकसभा में तीन कानून पास हुए है इसमे एक हिट एंड रन कानून में सजा में बदलाव किया गया जिसमें कोई ड्राइवर एक्सीडेंट कर अगर मौके से भागता है तो ऐसी स्थिति में 10 साल तक की सजा या 10 लाख का जुर्माने का प्राविधान होगा।
उसी को लेकर ड्राइवरों ने सुबह 7 बजे अलीनगर इंडियन आयल डिपो के गेट पर स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन किया। सूचना पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने ड्राइवर से बात की। कुछ घंटे बाद पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंचे। सीओ ने ड्राइवर के यूनियन को समझाया। वही ड्राइवर ने सीओ अनिरुद्ध सिंह को पत्रक देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो ड्राइवर के विरुद्ध कानून लागू होने जा रहा है उसमें 10 साल की सजा एक्सीडेंट होने पर वह भारी जुर्माना का प्रावधान है। इसी कारण सभी कंपनियों के टैंकर चालकों द्वारा टैंकर चलाने के लिए मना कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह है कि कानून को वापस लिया जाए। एक्सीडेंट होने पर अगर ड्राइवर एक्सीडेंट वाली जगह पर रुकता है तो वहां की पब्लिक उसके साथ मारपीट चालू कर देती है। कई जगहों पर तो एक्सीडेंट होने के पश्चात ड्राइवर को जान से मार दिया जाता है. ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए मजबूरी में एक्सीडेंट वाली जगह से भागता है। राज्य सरकार या केंद्र सरकार इस कानून के विषय में कोई निर्णय नहीं लेता तो समस्त टैंकर चालकों ने यह निर्णय लिया है कि वह टैंकर नहीं चलाएंगे। लेकिन सरकारी विभाग जैसे नगर निगम पुलिस विभाग मिलिट्री अस्पताल के लिए टैंकर लोड कर सकते हैं जिसमें टैंकर ड्राइवर व यूनियन को कोई आपत्ति नहीं है।
इसे भी पढ़ें - नए हिट एंड रन कानून का विरोध, ड्राइवर का धरना प्रदर्शन जारी, नहीं पहुंचे उच्चाधिकारी
इस दौरान ड्राइवर प्रदीप कुमार प्रमोद सूरज महेंद्र राम सिंह ने बताया कि नए कानून में मिलने वाली सजा के डर से ड्राइवर काम छोड़कर जा रहे है। जिससे गाडी मालिको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि कोई भी ड्राइवर जानबूझकर किसी का एक्सीडेंट नहीं करता है किंतु अनजाने में एक्सीडेंट होने के बाद यदि ड्राइवर मोके से फरार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में भीड़ ड्राइवर के साथ कुछ भी अनहोनी कर सकती है, उसकी जवाबदेही किसकी होगी सरकार को ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाना चाहिए।
यूनियन के इस्तिखार अहमद ने ड्राइवर को लाउडस्पीकर से अलाउंस करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मोटर कॉप में बात हुई है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 2 जनवरी तक मीटिंग चलेगी। 3 जनवरी को जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. तब तक उत्तर प्रदेश मोटर का के वाजिए सिंह व राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश मनीष कटारिया ने दिशा निर्देश दिया है की हड़ताल स्थगित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अगर मामला हल नहीं होता है तो पूरा भारत बंद किया जाएगा।
यूनियन के अलाउंस के बाद ड्राइवर ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। टैंकर लेकर ड्राइवर ने डिपो में तेल भरवाने लगे। जिससे कुछ ड्राइवर ने रोकना चाहा लेकिन पुलिस को देखते हुए वह भी पीछे हट गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*