CO साहब जल्द कराना चाहते हैं लौंदा पुलिस चौकी का शुभारंभ, रंग लाएगी जितेन्द्र उपाध्याय की कोशिश
अगले कुछ दिनों में उद्घाटन करने की तैयारी
CO अनिरुद्ध सिंह ने लौंदा चौकी का किया निरीक्षण
गांव के लोगों को शांतिपूर्वक तरीके से रहने की अपील
बैडमिंटन कोर्ट, बैरक, शौचालय आदि बनाने का प्लान
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन लौदा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं गांव में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्वक रहने पर पुलिस की मदद करने की अपील की।
आपको बता दें कि सीओ अनिरुद्ध सिंह दोपहर बाद लौंदा चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले निर्माणाधीन पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने कार्य कर रहे राजमिस्त्री व मजदूरों से निर्माण के बाबत जानकारी ली। सीओ ने बताया कि लौंदा पुलिस चौकी काफी दिनों से गांव के प्राथमिक विद्यालय के भवन में संचालित थी। लेकिन इसका स्थाई भवन न होने के कारण चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों व क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी होती थी।
राजस्व विभाग की ओर से पुलिस चौकी के लिए जमीन का आवंटन हो चुका था। लेकिन इससे पूर्व पुलिस चौकी में तैनात प्रभारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय व चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जनसहयोग से चौकी का निर्माण कार्य शुरू कराया है। जल्द ही चौकी बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें प्रभारी आवास, कार्यालय, बैडमिंटन कोर्ट, बैरक, शौचालय आदि बनाए जाएंगे।
सीओ साहब ने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर भी रहेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी तरह के अवैधानिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके अलावा उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी सूचना दिए जाने की अपील की।
इस मौके पर एसएसआई मुकेश कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अनंतदेव यादव, खुर्शीद प्रधान, पिन्टू, समाजसेवी सद्दाम आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*