जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हैप्पी दिवाली कहकर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बिखेरी बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान, मानवता की मिसाल पेश

सबसे भावुक क्षण वह था जब सीओ शर्मा ने अपने हाथों से वृद्धजनों को मिठाई खिलाई। स्नेह और अपनत्व से भरे इस पल ने आश्रम के माहौल को खुशनुमा बना दिया। बुजुर्गों के चेहरों पर एक नई चमक और मुस्कान बिखर गई।
 

सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने दुलहीपुर के वृद्ध आश्रम में बांटी खुशियां

मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह व ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी भी रहे मौजूद

बुजुर्गों की भावना देख CO साहब ने की एक मार्मिक अपील

चंदौली जिले में दीपावली का पर्व जहां लोग अपने परिवारों के साथ खुशियां मना रहे थे, वहीं पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण मुरारी शर्मा ने इस पावन अवसर को एक अलग और मानवीय ढंग से मनाकर समाज के सामने एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने त्यौहार की खुशियां उन बुजुर्गों के साथ साझा कीं, जो अपनों से दूर वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं।

सोमवार को सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह, ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दुलहीपुर स्थित एक वृद्ध आश्रम पहुंचे। उनका यह कदम सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं था, बल्कि बुजुर्गों के प्रति उनके गहरे सम्मान और संवेदनशीलता को दर्शाता है। आश्रम पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बुजुर्गों का हालचाल जाना और फिर मिठाई व उपहार देकर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

CO Krishna Murari Sharma

सबसे भावुक क्षण वह था जब सीओ शर्मा ने अपने हाथों से वृद्धजनों को मिठाई खिलाई। स्नेह और अपनत्व से भरे इस पल ने आश्रम के माहौल को खुशनुमा बना दिया। बुजुर्गों के चेहरों पर एक नई चमक और मुस्कान बिखर गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और भावुक होकर कहा कि यह दिवाली उनके लिए सचमुच में यादगार बन गई है। उपहार और स्नेह पाकर उनकी आंखें भर आईं और चेहरे पर खुशी झलक उठी।

इस मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने एक मार्मिक अपील भी की। उन्होंने कहा कि "त्योहार तो सब मनाते हैं, लेकिन यह बहुत दुखद है कि कुछ लोग अपने ही घर के बुजुर्गों को निकाल देते हैं, जिन्हें बाद में आश्रम का सहारा लेना पड़ता है। माता-पिता हमारे जीवन की नींव हैं, जिन्होंने हमें पाल-पोसकर बड़ा किया और हर ख्वाहिश पूरी की। ऐसे में उनके बुजुर्ग होने पर उनका सम्मान और देखभाल करना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है।”

CO Krishna Murari Sharma

सीओ शर्मा ने अपनी टीम के इस कार्य के पीछे की भावना को स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था संभालने वाली संस्था नहीं है, बल्कि समाज की भावनाओं से गहराई से जुड़ी हुई है। मानवता और संवेदनशीलता के साथ लोगों के बीच भरोसा कायम रखना ही पुलिस की असली पहचान है।

सीओ शर्मा और उनकी टीम के इस सराहनीय कदम की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। दीपावली जैसे महापर्व पर बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा कर उन्होंने समाज को एक संवेदनशील संदेश दिया है कि कोई भी त्योहार तभी पूर्ण होता है, जब उसमें अपनों का स्नेह और बुजुर्गों का आशीर्वाद शामिल हो।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भी दीपावली के शुभ पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का पर्व ही नहीं है, बल्कि यह अंधकार से प्रकाश, असत्य से सत्य और सत्कर्म की ओर बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*