इंस्पेक्टर से सीओ बन गए मधुप कुमार सिंह, कप्तान ने लगा दिया प्रमोशन वाला स्टार
एंटी रोमियो प्रभारी मधुप कुमार सिंह बने पुलिस क्षेत्राधिकारी
विभागीय प्रमोशन का मिला लाभ
एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
चंदौली जिले में तैनात और विभागीय प्रमोशन में इंस्पेक्टर से पुलिस क्षेत्राधिकारी बने मधुप कुमार सिंह को पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रमोशन के बाद स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी। साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बुधवार को चंदौली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार और सहयोगी कर्मियों ने विभागीय पदोन्नति में निरीक्षक से डिप्टी एसपी बने एंटी रोमियो के प्रभारी मधुप कुमार सिंह को पदोन्नति के बाद स्टार लगाकर बधाई दी गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मधुप कुमार सिंह के कार्य और उनकी कार्यशैली की तारीफ की और एंटी रोमियो प्रभारी के रूप में कामकाज की सराहना की। कार्यशैली की तारीफ करते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और अपर पुलिस से अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह और अन्य सहयोगी सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि विभागीय प्रमोशन की सूची में चंदौली जनपद के दो पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन मिला था और उन्हें इंस्पेक्टर पद से प्रमोट करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाया गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*