जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया की ओर बनने वाली सड़क के लिए एक्टिव हुए कमिश्नर साहब, मौके पर जाकर दिए निर्देश

 प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्यक्रम में चिह्नित भूमि के अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
 

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने किया दौरा

चिह्नित भूमि का अधिग्रहण करने का फरमान

मानक के हिसाब से मुआवजा राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश

वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आज चंदौली जिले का दौरा किया और यहां पर मुगलसराय से चकिया की तरफ बनने वाली सड़क और उसके चौड़ीकरण के कार्यक्रम को देखकर अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया। साथ ही साथ पीडब्ल्यूडी विभाग को चिह्नित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

commissioner kaushal raj sharma

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने चौड़ीकरण की जाने वाली सड़क का स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि 13.765 किलोमीटर तक इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को कई सालों तक राहत मिल सके।

commissioner kaushal raj sharma

 प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्यक्रम में चिह्नित भूमि के अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और इस प्रक्रिया को तेजी से करने का उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही साथ कहा कि विभाग तय मानक और समय सीमा के भीतर यह कार्य सुनिश्चित करें ताकि कार्यदायी संस्था को कार्य करने में कोई देरी न हो।

commissioner kaushal raj sharma

 मौके पर मौजूद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंडलायुक्त को सड़क चौड़ीकरण की उपयोगिता और कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि जो भी जरूरी कार्यवाही है, वह पूरी की जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सहित कई स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यदायी संस्था के लोग भी मौके पर दिखाई दिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*