चकिया की ओर बनने वाली सड़क के लिए एक्टिव हुए कमिश्नर साहब, मौके पर जाकर दिए निर्देश
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने किया दौरा
चिह्नित भूमि का अधिग्रहण करने का फरमान
मानक के हिसाब से मुआवजा राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश
वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आज चंदौली जिले का दौरा किया और यहां पर मुगलसराय से चकिया की तरफ बनने वाली सड़क और उसके चौड़ीकरण के कार्यक्रम को देखकर अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया। साथ ही साथ पीडब्ल्यूडी विभाग को चिह्नित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने चौड़ीकरण की जाने वाली सड़क का स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि 13.765 किलोमीटर तक इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को कई सालों तक राहत मिल सके।
प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्यक्रम में चिह्नित भूमि के अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और इस प्रक्रिया को तेजी से करने का उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही साथ कहा कि विभाग तय मानक और समय सीमा के भीतर यह कार्य सुनिश्चित करें ताकि कार्यदायी संस्था को कार्य करने में कोई देरी न हो।
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंडलायुक्त को सड़क चौड़ीकरण की उपयोगिता और कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि जो भी जरूरी कार्यवाही है, वह पूरी की जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सहित कई स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यदायी संस्था के लोग भी मौके पर दिखाई दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*