तालाब पर कब्जा करके बना है अमर ज्योति केंद्र, होता है धर्म परिवर्तन..ऐसी शिकायत की एडीएम कराएंगे जांच
तालाब की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत
संस्था की आड़ में चल रहा धर्म परिवर्तन का कारोबार
शैलेंद्र पांडे ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप
जानिए क्या है पूरा मामला
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के खड़ेहरा गांव के 468 ख नंबर तालाब के नाम से जमीन 1.0470 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा है। इस अमर ज्योति केंद्र खोल कर अवैध कब्जा करके धर्म परिवर्तन कार्य करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा को पत्रक सौंपकर संघर्ष युवा मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे कवि ने जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के खड़ेहरा गांव महुआरी परगना में 468 नंबर 1356 एवं 59 फसली में तालाब के नाम से दर्ज है। युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे का आरोप है कि इस तालाब की जमीन पर कैंट वाराणसी के निवासी विशप ने कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से तालाब की जमीन को अपने नाम से करवा लिया गया है और उस पर अमर ज्योति केंद्र खोलकर उस पर सामाजिक कार्य दिखाया जाता है। जबकि उसमें धर्मांतरण का कार्य भी किया जाता है।
इसी शिकायत को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा को एक पत्रक सौंप कर कार्यवाही के लिए आग्रह किया है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता शैलेंद्र पांडे द्वारा आरोप लगाया गया है कि खड़ेहरा गांव के 468 नंबर की भूमि तालाब के नाम से 1356 एवं 59 फसली में दर्ज है। 1.0470 हेक्टेयर को फर्जी तरीके से अपने नाम से कराकर उसका उस पर कब्जा किया गया है। अगर इस तरह का मामला होगा तो 72 घंटे के अंदर जांच कर उस पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी हालत में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं हो सकता। उसको किसी हालत में खाली कराया जाएगा जो धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है उसकी भी जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*