जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण विरोधी टिप्पणी, अब होगी पोस्ट डालने वाले पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया है कि प्रकरण को गंभीरता से लिया जाएगा। जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी सामाजिक सौहार्द से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।
 

 ब्राह्मण विरोधी टिप्पणी से आहत भगवान परशुराम सेवा समिति

एसपी से मिलकर पोस्ट डालने वाले पर कार्रवाई की मांग

एसपी बोले- जल्द होगी आरोपी पर कार्रवाई

चन्दौली जिले में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कथित ब्राह्मण विरोधी टिप्पणी से आहत भगवान परशुराम सेवा समिति के सदस्यों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार से मिलकर पंडित व ब्राह्मण समाज को अपमानित करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की हैं।

शिकायत करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर आकाश अहिरान_ आकाश बिहारी नमक आईडी से बीते तीस अगस्त को एक वीडियो वायरल किया गया है,
 जिसमें युवक द्वारा पंडित समाज को गाली देने तथा काटने की धमकी दी जा रही है। समिति का कहना है कि ऐसा वीडियो डाल कर ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत की गई हैं। साथ ही  सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। जिसे ब्राह्मण समाज कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। समिति के सचिव पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि हमने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उस व्यक्ति के ऊपर कारवाई करने की पुरजोर वकालत की है।
  Anti-Brahmin comment
पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया है कि प्रकरण को गंभीरता से लिया जाएगा। जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी सामाजिक सौहार्द से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।

इस मौके पर संगठन के अलख तिवारी ने कहा की ब्राह्मण समाज लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आस्था रखता है। हमें पुलिस प्रशासन पर विश्वास है कि दोषी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। शिवा मिश्र व रोहित तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज अब जाग चुका है। हम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लोग सचेत हो जाएं। हम समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पत्रक देने वालों में अनूप तिवारी, नंद शंकर पाठक, विभूति नारायण तिवारी, विशाल त्रिपाठी, अजय तिवारी, संदीप दुबे, रोहित तिवारी,  शिवकुमार मिश्रा, नीरज तिवारी, चंद्र कुमार पांडेय, राहुल मिश्र, दुर्गा तिवारी आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*