जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आप भी करिए अपनी समस्याओं की शिकायक, जिला लेवल पर बना है कंट्रोल रूम

मुगलसराय के रमेश ने पेंशन न मिलने की समस्या बताई तो चंदौली, सकलडीहा से कुछ महिलाओं ने गैस सिलिंडर न मिलने की शिकायत की।
 

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर चालू

एक हफ्ते में 10 लोगों ने फोन करके अपनी शिकायतें कराई दर्ज

किसी को नहीं मिल रहा पेंशन तो किसी को बिजली और सिलेंडर से है समस्या

चंदौली जिले के विकास भवन में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में एक हफ्ते में दस शिकायतें आई हैं। पेंशन, गैस सिलिंडर और बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने फोन कर शिकायतें दर्ज कराई है।

वही इस सम्बंध में जिला विकास अधिकारी और कंट्रोल रूम प्रभारी सपना अवस्थी ने बताया कि कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर एक हफ्ते में 10 लोगों ने कॉल कर शिकायतें दर्ज कराई। मुगलसराय के रमेश ने पेंशन न मिलने की समस्या बताई तो चंदौली, सकलडीहा से कुछ महिलाओं ने गैस सिलिंडर न मिलने की शिकायत की।

उन्होने बताया कि कंट्रोल रूम में सोमवार से लैड लाइन नंबर 05412260001 चालू कर दिया गया है। जिले का कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से शाम पांच बजे तक फोन कॉल के जरिये शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9454465230 पर भी शिकायत भेज सकते है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*