जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा की कक्षा 3 की छात्रा ने जनपद में किया टॉप, DM साहब ने किया सम्मान

इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुणेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि हम लोग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
 

माता-पिता,विद्यालय व विकास खण्ड का बढ़ाया मान

स्कूल के शिक्षकों का इसमें बहुत बड़ा सहयोग

घर परिवार के लोग भी बहुत हैं खुश

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड शहाबगंज के कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा की कक्षा 3 की छात्रा नायन्सी ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय और अपने विकास खण्ड का पूरे जनपद में मान बढ़ाया है।

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में नीति आयोग के निर्देशन में कन्वेजीनियस संस्था द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु संचालित पैल लैब के क्रियान्वयन में त्रैमासिक रिपोर्ट के आधार पर बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूल, बेस्ट परफॉर्मिंग ब्लॉक,बेस्ट परफॉर्मिंग फील्ड मैनेजमेंट स्टाफ तथा बेस्ट परफॉर्मिंग बच्चों की सूची जारी की गई थी जिसमें कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा की कक्षा 3 की छात्रा नायन्सी ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली में शनिवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।

Topper Nayansi

इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुणेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि हम लोग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।जिसका परिणाम आपके सामने हैं।इसके लिए उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हमारे विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण बधाई के पात्र हैं।जिसके कुशल अध्यापन और कार्यशैली से यह सम्भव हो पाया है।इसके लिए उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।


इस सफलता के लिए नायन्सी के माता संगीता देवी व पिता ओमप्रकाश ने कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा के सभी शिक्षकों का आभार जताया।
कहा कि शिक्षा के लिए कभी भेदभाव नहीं करना चाहिए कि घर की बेटियां केवल घरेलू कामकाज के लिए ही होती हैं।


गौरतलब है कि ओमप्रकाश को छ: पुत्रियां हैं और कोई पुत्र नहीं है लेकिन उन्होंने शिक्षा दीक्षा के लिए अपनी बेटियों को हर सम्भव प्रयास करते रहते हैं। उनकी तीन पुत्रियां कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा में ही पढ़ रही हैं,जिसमें तीन पुत्रियां अभी छोटी हैं। उनकी बड़ी पुत्री नित्यानन्द कक्षा 4 में,उससे छोटी नायन्सी कक्षा 3 में और उससे छोटी कक्षा 2 की छात्रा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*