जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में मिलेगी कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, प्रदेश का चौथा जिला बना चंदौली

आज इस सेवा की शुरुआत होते ही एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम रिपोर्ट डिजिटल तरीके से तैयार होगी। कल एक सड़क हादसे में मृत बबुरी थाना क्षेत्र का एक्सीडेंटल शव आया था। आज उसी का पोस्टमार्टम करके पहली डिजिटल रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

 
 

जिलाधिकारी ने शुरू की कम्प्यूटराइज्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली

 बटन दबाकर एसपी साहब के साथ किया शुभारंभ

ऐसी सुविधा देने वाला प्रदेश का चौथा जिला बना चंदौली 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस में कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रणाली का बटन दबाकर उद्धाटन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके लिए जिले में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग हाथ से बनाई रिपोर्ट ही जारी करता था। 

Computerized Post Mortem

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों को इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है। रिपोर्ट पर डॉक्टर का नाम, पद, अस्पताल और मोबाइल नंबर भी अंकित होगा। 

 आपको बता दें कि अभी तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही हाथों से लिखा जाता था जिसके चलते पुराना होने पर उस में दिए गए तथ्य और डॉक्टर का नाम आदि का पता नहीं चल पाता था। जिसको लेकर चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पहल करते हुए अब पोस्टमार्टम की कार्यवाही कंप्यूटरीकृत करते हुए चंदौली जिले को प्रदेश में ऐसा चौथा जिला बना दिया है, जिसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड दी जाएगी।
 Computerized Post Mortem
इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि अब पोस्टमार्टम की कार्यवाही कंप्यूटरीकृत की जाएगी और रिपोर्ट कंप्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा। इसमें गोपनीयता के साथ साथ दस्तावेज भी सुरक्षित रहेंगे। इसके पहले हाथ से लिखे होने के कारण जब मामला पुराना हो जाता था तो रिकॉर्ड व जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाती थी। न ही डॉक्टर तथा करने वाले के सिग्नेचर मिल पाते थे। अब कंप्यूटर के माध्यम से रिपोर्ट भी स्पष्ट लिखी हुई मिलेगी, डॉक्टरों के नाम पते के साथ विभागीय गोपनीय नंबर भी अंकित रहेगा। जिससे अब न्यायालय आदि में मिस प्रिंटिंग की समस्या नहीं हो पाएगी। 

Computerized Post Mortem

इस सुविधा के शुरू होने से चंदौली कंप्यूटरीकृत पोस्टमार्टम हाउस की सेवा देने वाला प्रदेश का चौथा जनपद बन गया है। इसे और डवलप करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी बताया कि इससे पुलिस को भी राहत मिलेगी साथ ही पोस्टमार्टम करने वाले के नाम व हस्ताक्षर को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा अब कंप्यूटर के माध्यम से रिपोर्ट भी स्पष्ट लिखी हुई मिलेगी, डॉक्टरों के नाम पते के साथ विभागीय गोपनीय  नंबर भी अंकित रहेगा। जिससे अब न्यायालय आदि में मिस प्रिंटिंग की समस्या नहीं रहेगी। 

आज इस सेवा की शुरुआत होते ही एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम रिपोर्ट डिजिटल तरीके से तैयार होगी। कल एक सड़क हादसे में मृत बबुरी थाना क्षेत्र का एक्सीडेंटल शव आया था। आज उसी का पोस्टमार्टम करके पहली डिजिटल रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

डिजिटल रिपोर्ट को बनाने के लिए डॉक्टर रूपेश वर्मा, डॉ अनुराग कुमार यादव, चीफ फार्मासिस्ट सुनील कुमार, फार्मासिस्ट कार्तिकेय कुमार, रवि , रविंदर, रामभरोस सहित अन्य सहयोगी गण प्रशिक्षण ले चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*