योगी सरकार पर गरजे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, दलितों और पिछड़ों पर हो रहा अत्याचार
कांग्रेस अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर बोला हमला
नाम बदलने की राजनीति पर भी घेरा
पढ़िए क्या-क्या बोल गए अजय राय?
चंदौली जिले के यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय नें फरुखाबाद में दो लड़कियों की मौत के मामले पर कहा कि पूरे सरकार में दलितों और पिछड़ो के ऊपर अत्याचार हो रहा है। खासकर बच्चों के ऊपर आफत आई हुई है। बच्चियों के साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है । सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त है जंगल कायम है।
वही आठ स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजय राय ने कहा कि सिर्फ नाम बदला जा रहा है काम नहीं हो रहा है। ट्रेन दुर्घटनाओं की कई घटनाएं हो चुकी हैं। तो, काम नहीं हो रहा है सिर्फ नाम बदला जा रहा है। रेलवे को सुधारने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री नहीं बल्कि रील मंत्री बन गए हैं।
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर बाइ इलेक्शन के संदर्भ में अजय राय ने कहा कि हमने पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव अपने केंद्रीय नेतृत्व को दिया है। हम सब चुनाव मिलकर लड़ेंगे और डंके की चोट पर 10 की 10 सीटे जीतेगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*