जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस ने दुष्कर्म-हत्या मामले में न्याय और छठ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की

कांग्रेस ने अपनी पहली और सबसे महत्वपूर्ण मांग में कहा कि मासूम के साथ दरिंदगी और निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द मौत की सजा (फांसी) दी जाए।
 

मासूम की दरिंदगी और छठ हादसे पर गरमाई सियासत

हत्यारे को फांसी, पीड़ित परिवार को नौकरी

कांग्रेस ने डीएम कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के जघन्य मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

हत्यारे को फांसी और परिवार को सरकारी नौकरी की मांग

कांग्रेस ने अपनी पहली और सबसे महत्वपूर्ण मांग में कहा कि मासूम के साथ दरिंदगी और निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द मौत की सजा (फांसी) दी जाए, ताकि समाज में ऐसा जघन्य अपराध दोबारा न हो। दूसरी मांग के रूप में, पार्टी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की बात कही।

Congress-Protest

तीसरी मांग हाल ही में छठ पूजा के दौरान हुए सड़क हादसे से जुड़ी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी। कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग रखी।

महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस की जवाबदेही तय करने पर जोर

कांग्रेस ने जिले में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग भी की। इसके साथ ही, पार्टी ने पुलिस की जवाबदेही तय करने पर जोर दिया। कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधों और हादसों में पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है और पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरेगी। ज्ञापन कार्यक्रम में जिले के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*