जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़े पिता के बाद भतीजा करवा रहा है जिले में सेवा दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम

चंदौली जिले में 23 वर्ष बाद कांग्रेस के सेवादल की प्रशिक्षण का कार्य शुरू हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेसियों एवं अन्य दलों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
 

लगभग 23 साल बाद जिले में हो रहा है कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम

सेवा दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम से जाएगा संदेश

कांग्रेस के  350 प्रशिक्षणार्थी चंदौली जिले में लेंगे प्रशिक्षण

5 दिवसीय प्रशिक्षण में कई तरह के सत्र और कार्यक्रम 

 

चंदौली जिले में 23 वर्ष बाद कांग्रेस के सेवादल की प्रशिक्षण का कार्य शुरू हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेसियों एवं अन्य दलों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। कहा जा रहा है कि इसके पहले नौगढ़ में कांग्रेस सेवादल की जिला स्तरीय बैठक हुई थी और इस बार प्रदेश स्तरीय बैठक चंदौली जिला मुख्यालय पर हो रही है।

बता दें कि चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक में कांग्रेस सेवा दल की जिला स्तरीय बैठक लगभग 2000 में हुई थी, जिस समय जिला अध्यक्ष के पद पर भगवान तिवारी थे और लगभग 120 सदस्यों का यह प्रशिक्षण उसे समय कराया गया था। उसके बाद अब 2024 में कांग्रेस सेवा दल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण चंदौली जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है, तब उस समय  प्रदेश अध्यक्ष सेवादल के प्रमोद पांडेय तथा चंदौली के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हैं। 

वही यह भी कहा जा रहा है कि यह सेवा दल के प्रशिक्षण इसलिए चंदौली जनपद से किया जा रहा है,  क्योंकि पंडित कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि है। जब सेवादल का प्रशिक्षण उस समय कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बुलंदियों पर थी और उसी को ध्यान में रखते हुए पंडित कमलापति की कर्मभूमि से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं वरिष्ठ नेताओं की सहमति पर यह निर्णय लिया गया कि अब छोटे जगह पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमघट लगाकर उसे क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने तथा नीचे से ऊपर की ओर जाने का कार्य किया जाएगा, क्योंकि पहले कांग्रेस नीचे से मजबूत करने का कार्य कर रही थी तो कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही थी। इसी बात को ध्यान में रखकर इस बार यह कांग्रेस नेतृत्व का निर्णय हुआ कि पूर्वी छोर यूपी बिहार के बॉर्डर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी के कर्मभूमि से ही सेवा दल की प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए।

 Congress Sewadal Training camp

इसमें प्रदेश के सभी जिले के चार-चार प्रतिनिधि व 7 जिले के चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, भदोही के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ प्रदेश स्तर के प्रदेश पदाधिकारी इस में सम्मिलित होंगे और  350 कांग्रेस के लोग इस प्रशिक्षण में भाग लेकर कांग्रेस को मजबूत करने तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नई बुलंदियों पर ले जाने का प्रण करना करने का कार्य चंदौली से शुरू किया जाएगा।

 आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए भगवान तिवारी द्वारा सेवा दल की बैठक प्रशिक्षण कराकर कार्य प्रशिक्षण करने का कार्य किया गया और अब उनके भतीजे धर्मेंद्र तिवारी द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण करने का जिम्मेदारी जिले को मिली है।

 Congress Sewadal Training camp

 अब देखना है कि इस प्रशिक्षण के बाद चंदौली जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में कांग्रेस किस प्रकार अपने प्रभाव को मजबूत करती है और ऐसे छोटे जिलों में ये कार्यक्रम कार्यकर्ताओं पर कितना प्रभाव डालने का काम करते हैं। साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी कितनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*