पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का एक्शन, कांस्टेबल दिनेश कुमार सस्पेंड
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में टैबलेट सुरक्षा गार्ड में लगी थी ड्यूटी
कार्य में लापरवाही
अनुशासनहीनता तथा खराब आचरण पर एक्शन
एसपी ने दी लापरवाहों को चेतावनी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को संदेश देने के लिए एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वह सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी में कुछ ऐसी हरकतें करते पाया गया, जिसकी उससे अपेक्षा नहीं की जाती हैं।
पुलिस की जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश कुमार नाम के पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी जिला मुख्यालय के पास महेंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज में टैबलेट सुरक्षा गार्द में लगाई गई थी, लेकिन वह वहां ड्यूटी के दौरान कुछ ऐसी हरकतें करने लगा जो आला अधिकारियों को नागवार लगीं। पुलिस ड्यूटी के दौरान अनावश्यक क्रियाकलाप करते रहने के कारण तत्काल इसकी शिकायत की गई। इसकी सूचना पर दिवस अधिकारी ने जाकर जब मौके पर जांच किया तो तत्काल उसके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इसके बाद चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने ड्यूटी के दौरान कार्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा खराब आचरण का हवाला देते हुए दिनेश कुमार को निलंबित करने का आदेश दे दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस लाईन चंदौली में नियुक्त कांस्टेबल दिनेश कुमार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, खराब आचरण के कारण एवं उक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*