जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कहीं किसी साजिश की शिकार तो नहीं हुए विमल चंद तिवारी, इलिया थाने के ईमानदार लोगों में होती है गिनती

थाने में वसूली करने वाले कुछ चुने लोगों पर एसपी की नजर पड़ी है।  पुलिस विभाग में कारखास व ड्राइवर के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारियों पर सबसे पहले पुलिस अधीक्षक ने लगाम कसना शुरू कर दिया है। अब अगला निशाना थानेदार व कोतवाल बनेंगे।
 

इलिया के आरक्षी विमल चंद तिवारी को हटाए जाने पर सवाल

SP के विशेष प्रशिक्षण सूची में आरक्षी विमल चंद तिवारी का भी नाम

वो न तो कारखास थे और न ही ड्राइवर

आखिर फिर क्यों कर दी नए कप्तान ने कारवाई

चंदौली जिला के नवागत पुलिस कप्तान आदित्य लांग्घे कारभार ग्रहण करने के साथ ही चंद दिनों में ही अपने कार्यों के लिए जाना जाने लगे हैं। जिले भर के थाना को साफ सुथरी छवि बनाए रखने के लिए वह दिन-रात तक अथक परिश्रम कर रहे हैं। पिछले दिनों कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपनी प्राथमिकताएं जिस तरह से उन्होंने बताई उसी पैटर्न पर वह कार्य करके इन दिनों चर्चा में हैं। दिन हो या रात किसी भी वक्त जिले की किसी भी थाना में अचानक जाकर जांच पड़ताल करना उनकी कार्यशैली देखी जा रही है। नवागत कप्तान के अचानक किसी भी थाना में दौरा से पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है।

 विदित हो कि कोतवाली तथा थाना के मुख्य कमाई का काम कारखास का होता है। थाने का ड्राइवर अवैध वसूली के कार्य में लगा रहता है। पुलिस विभाग में इस पद पर कार्य करने वाले कर्मचारियों पर सबसे पहले पुलिस अधीक्षक ने लगाम कसना शुरू कर दिया है, ताकि पुलिस की स्वच्छ छवि को बनाये रखा जा सके। कप्तान द्वारा जिले के विभिन्न थाना के कुल 32 कारखास एवं ड्राइवर को चिन्हित कर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने हेतु कोतवाली तथा थाना पर तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में भेजे जाने हेतु पत्र जारी किया गया है।

 vimal chand tiwari transfer

 विशेष प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन में बुलाए जाने के लिए इलिया थाना के आरक्षी विमलचंद तिवारी का नाम भी शामिल है, जबकि विमल चंद तिवारी पुलिस महकमा में ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। स्वच्छ छबि के चलते ही पुलिस महकमा में उल्टा सीधा कमाई करने वालों से उनकी बनती नहीं थी।

कहा जा रहा है कि तिवारीजी तो इलिया थाने पर न तो कारखास थे और न ही चालक है, इसके बावजूद उन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन में बुलाया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों का मानना है कि विमल चंद तिवारी किसी साजिश के शिकार तो नहीं हुए हैं।

भारतीय सेना की नौकरी कर चुके विमल चंद तिवारी अप्रैल 2015 में सेना से रिटायर्ड होने के बाद जून 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के बाद वर्ष 2020 से लगातार चंदौली जिले में आरक्षी पद पर रहते हुए वह इलिया थाना में अपने ड्यूटी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। बावजूद एक ईमानदार छवि के पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर उसकी छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया गया है। उसे साबित हो गया है कि पुलिस विभाग में दागदार पुलिस कर्मियों का ही बोलबाला है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*