जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना से निपटने की तैयारी तेज: जिला अस्पताल और CHC पूरी तरह सतर्क, ऑक्सीजन प्लांट चालू ​​​​​​​

शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी केंद्रों पर कोविड काल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से क्रियाशील हैं।
 

देश के कई इलाकों में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

लगातार मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमा हो गया है सतर्क

जानिए चंदौली में किस तरह की है तैयारी

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में चंदौली जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी केंद्रों पर कोविड काल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से क्रियाशील हैं।

जिला अस्पताल में 100 बेड का एमसीएच विंग तैयार
पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) विंग में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें 20 आईसीयू और 20 एचडीयू (ऑक्सीजन युक्त) बेड शामिल हैं। कोविड काल से ही यहां नियमित रूप से प्रत्येक तीन महीने पर मॉकड्रिल के माध्यम से उपकरणों की जांच की जाती है।

चकिया अस्पताल में हाई कैपेसिटी ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय

चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में 100 और 600 एलपीएम क्षमता वाले दो ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में तीन स्मार्ट वेंटिलेटर, तीन बाईपैप मशीन, एक एचएफएनसी, 15 मल्टी पैरामीटर मॉनिटर, हाई वेक्यूम सक्शन मशीन, ईसीजी मशीन, शेरिंग इन्फ्यूजन पंप सहित 5 लीटर के 85 और 10 लीटर के 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 70 डी टाइप और 35 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद हैं।

सीएचसी पर भी सक्रियता

नौगढ़, मैढ़ी, भोगवारा, धानापुर समेत सभी सीएचसी पर भी कोरोना से निपटने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर 50-50 बेड तैयार किए गए हैं, जिनमें 10 जनरल और 2 आईसीयू बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में हैं।

सीएमओ ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सभी अस्पतालों और सीएचसी को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी जरूरी उपकरणों की नियमित जांच और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण जारी है।

सीएमएस का बयान

चकिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. रामबाबू सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर अस्पताल पूरी तरह सतर्क है। फिलहाल अलग कोविड वार्ड बनाए जाने का कोई निर्देश नहीं मिला है, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो तत्काल व्यवस्था की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*