12 जुलाई से शुरु होगी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया
जिले के 16 संस्थाओं में होना है प्रवेश
कुल 2435 सीटों के लिए होगा चयन
पॉलिटेक्निक के लिए 12 जुलाई से होगी काउंसलिंग
चंदौली जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए 12 जुलाई से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। धानापुर स्थित सरकारी संस्थान महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने बताया कि काउंसलिंग की तैयारी कर ली गई है। जिले के सभी संस्थानों में एक साथ प्रक्रिया शुरू होगी।
आपको बता दें कि जिले में 2 सरकारी, एक अर्ध सरकारी और 13 निजी संस्थान हैं। इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और डीफार्मा आदि की 2435 सीटों में प्रवेश लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार जिले के 16 पॉलिटेक्निक कॉलेजों की 2435 सीटों में प्रवेश के लिए 13 से 18 जून तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा परिणाम के बाद रैंक आधार पर इच्छुक बच्चों का प्रवेश होगा।
इस सम्बन्ध में धानापुर स्थित सरकारी संस्थान महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने बताया कि काउंसलिंग की तैयारी कर ली गई है। जिले के चकिया व धानापुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में रैंक आधार पर प्रवेश होगा। अर्ध सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और डीफार्मा आदि पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*