जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्यूटी पार्लर संचालिका से प्रेम करने के चक्कर में चली गयी जान, सिरफिरे आशिक ने इसलिए की हत्या

जब ब्यूटी पार्लर संचालिका धीरज गुप्ता से बात करने लगी तो सिरफिरे प्रेमी शशिकांत यादव को नागवार लगा और उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका से कहा था कि अगर वह उससे बात करना बंद नहीं की तो उसको रास्ते से हटा दूंगा।
 

चंदौली पुलिस का खुलासा, शातिर अपराधी शशिकांत यादव ने की थी हत्या

शशिकांत यादव है ब्यूटी पार्लर संचालिका का पहला प्रेमी

बात नहीं मानने पर हत्या करके रास्ते से हटाय

जानिए हत्या की पूरी कहानी

 

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीपरपतिया नहर पुल के समीप 11 फरवरी को मेडिकल स्टोर संचालक धीरज गुप्ता की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बताया कि व्यापारी की हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश था जिससे घटना का खुलासा करते हुए अपराधी शशिकांत यादव को हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में पता चला कि हथियानी गांव के तिराहे स्थित ब्यूटी पार्लर संचालिका का मेडिकल स्टोर संचालक धीरज गुप्ता से बातचीत कर रहा था। धीरज गुप्ता से पहले ब्यूटी पार्लर संचालिका का प्रेम प्रसंग हथियानी गांव के निवासी शशिकांत यादव से चल रहा था। जब ब्यूटी पार्लर संचालिका धीरज गुप्ता से बात करने लगी तो सिरफिरे प्रेमी शशिकांत यादव को नागवार लगा और उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका से कहा था कि अगर वह उससे बात करना बंद नहीं की तो उसको रास्ते से हटा दूंगा। उसके बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका ने शशिकांत यादव के नंबर को ब्लॉक कर दिया था। यही नहीं सिरफिरे आशिक शशिकांत यादव ने मेडिकल स्टोर संचालक को भी मोबाइल से जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस जब इस घटना के तह में गई तो मालूम हुआ कि 11 फरवरी को शशिकांत यादव अपने दो साथियों के साथ पिपरपतिया नहर पर पहले ही मौजूद था और मेडिकल स्टोर संचालक नीरज गुप्ता हथियानी गांव से जब अपने घर चंदौली की ओर जा रहे था, उसी दौरान रोककर उनके गले में गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शशिकांत यादव को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं घटना में शामिल दो अपराधियों का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें भी गिरफ्तार करने में लगी हुई है।

बताया जा रहा है कि शशिकांत यादव पेशेवर अपराधी है और उसके ऊपर 2020 में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपए नगद पुरस्कार भी दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*