जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मौत का खतरनाक खेल, सुबह-सुबह गांव में मचा हड़कंप

घर में मगरमच्छ घुसने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर भागने लगे, गलियों में दहशत का माहौल बन गया।
 

खाट पर सोता रहा किसान

घर में मगरमच्छ घुसने की खबर से हड़कंप

नीचे लेटा था 6 फीट का मगरमच्छ

वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ा और बांध में छोड़ा 

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के अमृतपुर पंचायत में रविवार की सुबह रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा सामने आया। किसान मोहन यादव रात में खाना खाकर खाट पर चैन से सो गया था। उसे क्या पता था कि ठीक उनके नीचे मौत घात लगाए बैठी है। सुबह जब उनका बेटा पवन नींद से जागा तो उसने देखा कि खाट के नीचे 5 से 6 फीट लंबा मगरमच्छ आराम से सो रहा है। यह नजारा देखकर बेटे की चीख निकल गई और पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई।

घर में मगरमच्छ घुसने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर भागने लगे, गलियों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों मैं चर्चा रही कि अगर समय रहते मगरमच्छ नजर नहीं आता तो खून-खराबा तय था। खाट पर सो रहे मोहन यादव को भनक तक नहीं लगी कि उनकी जिंदगी मौत के मुंह में लटक रही थी।

crocodile entered

वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ा और बांध में छोड़ा 
वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन को सूचना मिली तो, टीम बनाकर मौके पर भेजा। ओर दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक निर्भय सिंह, बीपी सिंह और अन्य स्टाफ ने मशक्कत के बाद जाल लगाकर मगरमच्छ को काबू में किया। ग्रामीणों ने सवाल उठाए कि आखिर आबादी वाले इलाके में इतने खतरनाक जंतु कैसे पहुंच रहे हैं? क्या वन विभाग केवल घटना के बाद ही हरकत में आता है?

crocodile entered

ग्रामीणों का आक्रोश और चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना कोई साधारण बात नहीं बल्कि बड़ी चेतावनी है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी दिन गांव में अनहोनी हो सकती है। वन क्षेत्राधिकारी ने चंदौली समाचार को बताया कि रेस्क्यू में मगरमच्छ को पकड़ने के बाद बाद में छोड़ दिया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*