जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग, परखी गई फुटिया गांव में गेहूं की पैदावार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा आज तहसील सदर के गांव फुटिया में रबी 2024-25 मौसम के लिए फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी गयी।
 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का देना है लाभ

गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर देखी गयी पैदावार

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के सामने हुयी क्रॉप कटिंग

चंदौली जनपद में रबी की फसल में पैदावार सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई। सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न कराई गई इस क्रॉप कटिंग में गेहूं की पैदावार परखने की कोशिश की गई। जिलाधिकारी ने इस दौरान 2 जगहों पर प्रयोग किए गए इसके आधार पर गेहूं की औसत उपज का आकलन किया गया।

DM Chandauli

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा आज तहसील सदर के गांव फुटिया में रबी 2024-25 मौसम के लिए फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी गयी। सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न कराई गई क्रॉप कटिंग के दौरान गाटा संख्या 17 व क्रमशः 18 में एक 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज बनाकर फसल गेहूं की कटाई कराई गई।

DM Chandauli

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्रथम प्रयोग में 14 किलो 920 ग्राम एवं द्वितीय प्रयोग में 16 किलो 940 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन प्राप्त हुआ। इसके औसत उपज के आधार पर ग्राम पंचायत स्तर पर बीमित किसानों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जाएगा।

इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, लेखपाल अभय कुमार सिंह एवं तौफिक अहमद, के अलावा बीमा प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं राकेश श्रीवास्तव तथा किसान श्रीनाथ सिंह, गीता देवी एवं अन्य उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*