जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साइबर क्राइम पुलिस ने रोकी 1.08 लाख की ठगी, 3000 की धनराशि वापस दिलाई

दिनांक 22 मई से 28 मई 2025 तक कुल 28 प्रार्थना पत्र साइबर थाना को प्राप्त हुए, जिनमें से 14 मामलों में ₹1,08,685 की राशि को होल्ड या लीन कराया गया।
 

साइबर टीम से दर्जनों पीड़ितों को मिली राहत

₹3000 की राशि वापस दिलाई गई,सप्ताह भर में साइबर टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई

ठगी के पैसे होल्ड और बरामदगी दोनों में सफलता

चंदौली जिले की साइबर क्राइम टीम ने बीते एक सप्ताह में उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के कुल 14 मामलों में ₹1,08,685 की राशि होल्ड/लीन कराई है। जिसे जांच के बाद संबंधित पीड़ितों को नियमानुसार वापस किया जाएगा। वहीं एक मामले में ₹3000 की ठगी की गई राशि बरामद कर सीधे आवेदक को वापस दिलाई गई है।

बताते चलें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (आई.पी.एस.) के निर्देशन, साइबर पुलिस उपाधीक्षक नामेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम की सक्रियता और त्वरित प्रयासों से साइबर ठगी के मामलों में लोगों को तत्काल राहत मिली है।

cyber crime police

साइबर टीम द्वारा की गई कार्रवाई में प्रमुखता से राम कुमार पुत्र अवध बिहारी गोस्वामी, निवासी गंगेहरा, चंदौली द्वारा दर्ज शिकायत का निस्तारण किया गया, जिसमें उन्होंने 4 अप्रैल 2025 को गूगल पे के माध्यम से एटीएम से ₹3000 की साइबर ठगी की बात कही थी। पुलिस द्वारा त्वरित प्रयास करते हुए यह राशि पीड़ित को वापस दिला दी गई। वहीं एक अन्य मामले में प्रभावती देवी पत्नी राजनाथ, निवासी नैपुराकला (मूल निवासी वाराणसी), जो कि सब्जी विक्रेता हैं, को ग्राहक द्वारा ऑनलाइन भुगतान के दौरान ₹463 में से ₹38 की ठगी का सामना करना पड़ा था, जिससे उनका खाता फ्रीज हो गया था। साइबर टीम ने न सिर्फ उनकी राशि सुरक्षित कराई, बल्कि उनका खाता भी पुनः चालू करा दिया।

दिनांक 22 मई से 28 मई 2025 तक कुल 28 प्रार्थना पत्र साइबर थाना को प्राप्त हुए, जिनमें से 14 मामलों में ₹1,08,685 की राशि को होल्ड या लीन कराया गया। साथ ही ₹3000 की ठगी की गई राशि पीड़ित को वापस की गई।

दिनांक 28 मई को साप्ताहिक साइबर गोष्ठी का आयोजन भी साइबर थाना परिसर में किया गया, जिसमें साइबर पीड़ितों और जागरूक नागरिकों जैसे योगेश यादव, पंकज कुमार, गोविंद प्रसाद, जय प्रकाश सिंह और सविता ने सहभागिता की। गोष्ठी में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी साझा की गई, जिससे आमजन को भविष्य में सतर्क रहने का संदेश मिला। उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, साइबर पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक और पूरी साइबर टीम का आभार व्यक्त किया।

इस सफलता में साइबर क्राइम थाना चंदौली की पूरी टीम का अहम योगदान रहा, जिसमें विजय बहादुर सिंह (प्रभारी निरीक्षक), हे.का. संतोष कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, सुनील कुमार मिश्रा, रामजी यादव, का. अनिल कुमार, संतोष कुमार यादव, आशुतोष भारद्वाज, मनोज चौहान, राहुल यादव, राहुल चौहान और मो. नौशाद शामिल रहे। इन सभी के समर्पण और तत्परता ने जनपद चंदौली को साइबर अपराध के विरुद्ध एक मजबूत संदेश देने का कार्य किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*