जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रंग लाई साइबर सेल की कोशिश, फिर से वापस हुए साइबर ठगी के 26 हजार रुपए

इस तरह उसके बातो मे आकर वादिनी व पीडित द्वारा लगभग 26000/-रुपये का इन्वेस्टमेन्ट किया गया लेकिन कोई प्रोफिट न मिलने के कारण वादिनी काफी परेशान व चिंतित हुई और उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्राड हो गया।
 

चंदौली जिले में जारी है साइबर ठगी

साइबर सेल चन्दौली ने वापस कराये पैसे

पैसे वापस पाकर पीड़ित के चेहरे पर आई मुस्‍कान

चंदौली जिले में खाते से उड़ाए 26,000/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने वापस कराये । पैसे वापस पाने पर पीड़ित के चेहरे पर मुस्‍कान लौट गई ।

बताते चले कि आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में विधि शर्मा पुत्री मनीष कुमार शर्मा लाट नम्बर-02 मुगलसराय जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा वादिनी के वाट्सएप पर मैसेज आया और फ्राडर द्वारा बताया गया कि मैं एक लिमिटेड कम्पनी से बोल रही हूँ मैं होटलों को प्रमोट करने का काम करती हूँ और वर्क फ्राम होम इम्पालायी हायर करना चाहती हूँ जो कि उन होटलों का 5 स्टार रिव्यू दे और फ्राडर द्वारा हर रिव्यु का पचास रुपया देने का वादा किया गया।

इसके बाद फ्राडर द्वारा वादिनी के वाट्सएप पर तीन होटलों का गूगल लिंक भेजा गया। जिसके बाद वादिनी को टेलीग्राम एप पर जोडा गया और उसे बातों में बरगला कर प्रीपेड टास्क के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया और कहा कि मेरे द्वारा आप को तीस प्रतिशत प्रोफिट दिया जाया। इस तरह उसके बातो मे आकर वादिनी व पीडित द्वारा लगभग 26000/-रुपये का इन्वेस्टमेन्ट किया गया लेकिन कोई प्रोफिट न मिलने के कारण वादिनी काफी परेशान व चिंतित हुई और उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्राड हो गया।

इस सम्बन्ध में वादिनी विधि शर्मा द्वारा फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया  गया। जिस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी विधि शर्मा को कुल 26000/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*