SDM के नाम से फेक आईडी बनाकर पैसे वसूलना चाह रहे हैं फ्रॉड, 25 हजार की हुई डिमांड

एसडीएम के नाम से फेक आईडी बनाकर हो रहा है खेल
25 हजार की हुई डिमांड तो खुली पोल
जालसाज ठगी के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं जालसाज
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के अधिकारियों के नाम की फेक आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे जाने की शिकायत बढ़ती जा रही है। जालसाजों द्वारा इस बार एसडीएम अविनाश कुमार के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उनके पहचान वाले लोगों से 25 हजार रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। इसके पहले भी सीओ रहे अनिरुद्ध सिंह के साथ ऐसी हरकत हो चुकी है।

इस सम्बंध में अविनाश कुमार ने ही जानकारी दी है। एसडीएम ने कहा कि उनके नाम से फेक आईडी बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। इसीलिए ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है। अविनाश चंदौली जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनके पास नगर पालिका पीडीडीयू नगर के ईओ का प्रभार है।

उन्होंने बताया कि उनके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई गई। इसके साथ ही उनके नाम के आगे आईएएस लिखा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी फेक आईडी से लोगों से 25 हजार रुपये की मांग की गई थी। इस तरह रुपयों की डिमांड होने पर लोगों ने जब उनसे बात की तब सच्चाई सामने आई। इसके बाद उन्होंने अपनी ओरिजनल आईडी से लोगों को इस फेक आईडी के बारे में जानकारी देते हुए जालसाजों से सावधान रहने की अपील की।
ज्ञात हो, इससे पहले जिले में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात रहे अनिरुद्ध सिंह के नाम से फेक आईडी बनाई गई थी।
इस संबंध में सीओ आशुतोष का कहना है कि फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया के जरिये कोई रुपये की मांग करे तो उससे सावधान रहें। जालसाज ठगी के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*