जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साइबर हेल्पलाइन 1930 ने दिखाया अपना कमाल, एक बार फिर वापस मिला गायब पैसा

कंप्लेंट पंजीकृत होने पर साइबर सेल द्वारा अपनी कार्रवाई को करते हुए पीड़ित को आज उनका पैसा वापस दिलाया गया। जिससे पीड़ित के चेहरे पर एक मुस्कान लौट गई ।
 

पीड़ित हुआ था ठगी का शिकार

साइबर से उन्हें वापस कराए पैसे

साइबर हेल्पलाइन 1930 लगातार लोगों की कर रही है मदद

चंदौली जिले में साइबर हेल्पलाइन 1930 लगातार लोगों की मदद कर रही है और जिन लोगों के साथ साइबर द्वारा ठगी हो रही है उन पैसा को पीड़ित को वापस दिला रही है। जिससे पीड़ित के चेहरे पर एक बार मुस्कान लौट आ रही है। इसी क्रम में आज थाना साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध पीडित के 89206.75 रूपये वापस कराए गए है।

बताते चले कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के साइबर अपराध के विरूद्ध कार्रवाई के दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी साइबर क्राइम थाना मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी रविकुमार पुत्र रंजीत साह को कुल 89206.75/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।
 
आपको बता दें कि दिनांक 13.12.2023 को रवि कुमार पुत्र रंजीत साह पता-129 (O+P)  लोको कालोनी पं0 दीनदयाल उपाध्यय नगर जनपद चन्दौली से फ्राडर द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसा बिना उसकी जानकारी के निकाल लिया गया । जिसके सम्बन्ध में पीडित रवि कुमार द्वारा दिनांक 13.12.2023 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल द्वारा 1930 पर आनलाइन कम्पलेन न0-33112230164488 पंजीकृत किया गया।

कंप्लेंट पंजीकृत होने पर साइबर सेल द्वारा अपनी कार्रवाई को करते हुए पीड़ित को आज उनका पैसा वापस दिलाया गया। जिससे पीड़ित के चेहरे पर एक मुस्कान लौट गई । फिर पीड़ित ने साइबर सेल को धन्यवाद दिया और लोगों से सावधान रहने को कहा । पीड़ित ने कहा की जैसे मैं ठगी का शिकार हुआ हूं वैसे आप लोग ना हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*