जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डैडीज इंटरनेशनल स्कूल को मिला उत्तर प्रदेश बिज़नेस ग्लोबल अवार्ड 2025, शिक्षा क्षेत्र में नई पहचान

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों की लगन का प्रतिफल है।
 

राजधानी में हुआ भव्य पुरस्कार समारोह

भूमिका चावला ने किया सम्मानित

डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने लिया अवार्ड

40 हजार संस्थाओं के बीच डैडीज स्कूल अव्वल

चंदौली जिले के बिशुनपुरा स्थित  ने डैडीज इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। विद्यालय को “उत्तर प्रदेश बिज़नेस ग्लोबल अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूल/एजुकेशन एक्सीलेंस में सेलिब्रिटी भूमिका चावला द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बता दें कि इस गौरवपूर्ण अवसर पर पुरस्कार समारोह का आयोजन 7 सितंबर 2025 को राजधानी प्रदेश की राजधानी स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस समारोह में प्रदेश के लगभग 40000 संस्थाओं द्वारा प्रतिभा किया गया। जिसमें यह सम्मान प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला के करकमलों से विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर एडवोकेट डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।

Daddys International School

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों की लगन का प्रतिफल है। डैडीज इंटरनेशनल स्कूल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना है।जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

Daddys International School

विद्यालय के संस्थापक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने इस उपलब्धि को विद्यालय के समर्पित प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “हम हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और आधुनिक शिक्षा पद्धति को प्राथमिकता देते आए हैं। यह पुरस्कार हमारे सपने को नई दिशा देगा, जिससे हम गाँव-गाँव तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचा सकें।”

Daddys International School

डैडीज इंटरनेशनल स्कूल की इस सफलता ने न केवल चंदौली, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणा बनकर उभरी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*