जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में डाला छठ के लिए सजने लगे हैं बाजार, खरीदारी में जुटी भारी भीड़

पीडीडीयू नगर सहित चंदौली जिले के प्रमुख बाजार सकलडीहा, चकिया, धानापुर, कमालपुर, बलुआ, चहनिया, बबुरी, इलिया, नियमताबाद, शिकारगंज आदि क्षेत्रों में बाजार रंग-बिरंगे सजावटी सामान और पूजा सामग्री से सजे हैं।
 

डाला छठ की तैयारियों ने बाजारों को सजाया

मुगलसराय, जिला मुख्यालय और आसपास के बाजारों में रौनक

फल और पूजा सामग्री की बिक्री में बढ़ोतरी

चंदौली जिले में 25 अक्टूबर से आरंभ होने वाले महापर्व डाला छठ की तैयारियां पूरे जनपद में जोरों पर हैं। पीडीडीयू नगर सहित चंदौली जिले के प्रमुख बाजार सकलडीहा, चकिया, धानापुर, कमालपुर, बलुआ, चहनिया, बबुरी, इलिया, नियमताबाद, शिकारगंज आदि क्षेत्रों में बाजार रंग-बिरंगे सजावटी सामान और पूजा सामग्री से सजे हैं।

बाजारों में विशेष रूप से दउरा, सूप और तरह-तरह के फल की बिक्री में तेज़ी देखी जा रही है। श्रद्धालु, खासकर महिलाएं, अपनी आवश्यकताओं के अनुसार फल और पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ लगा रही हैं। नगर के गांधी पार्क तिराहा मार्ग, सहदुल्लापुर ब्लॉक तिराहा, शिकारगंज कस्बा और उचेहरा हेतिमपुर जैसी जगहों पर दुकानों पर खरीदारी का रौनक नजर आ रही है।

हालांकि महंगाई ने श्रद्धालुओं की जेब पर असर डाला है, इसके बावजूद अधिक से अधिक फलों और पूजा सामग्री की खरीदारी करने में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही। फल व्यवसायियों के अनुसार छठ पूजा के लिए चकोतरा नीबू 40-50 रुपये, अनानास 45-50 रुपये, नारियल 40-50 रुपये, अमरस 5 रुपये, रामफल 30 रुपये, कच्चा बादाम 10-15 रुपये, खीरा 10-15 रुपये, शरीफा 10 रुपये, कीवी 30 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है।

इसके अलावा अन्य फलों के दाम इस प्रकार हैं: पपीता 60 रुपये प्रति किग्रा, अनार 160 रुपये, सेब 80-95 रुपये, अमरूद 100 रुपये और अंगूर 250 रुपये प्रति किग्रा। पूजा में प्रयुक्त होने वाले अदरक, हल्दी और गाजर के पौधे 10 रुपये में बिक रहे हैं।

सूप और दौरी के विक्रेताओं सोनू कसौधन, धीरज मोदनवाल और दिनेश कसौधन के अनुसार, दौरी 180-200 रुपये, डलिया 80 रुपये और सूप 100 रुपये तक बिक रहा है। इसके अलावा महावर, सुपारी, लवंग, लाची, कपूर और जायफर सहित तमाम पूजा सामग्री की भी जोरदार मांग देखने को मिल रही है।

छठ पर्व की तैयारियों के मद्देनजर दुकानदारों ने बताया कि इस बार खरीदारी की शुरुआत पहले से ही तेज़ हो गई है और आने वाले दिनों में भी बाजारों में भीड़ बढ़ती ही जाएगी। श्रद्धालु अपने परिवार के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं ताकि पर्व की आस्था और पारंपरिक रस्मों को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*