जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

MCH विंग में परोसी गयी कीड़े वाली दलिया, खाना देख मरीजों ने किया हंगामा

वैसे तो दावा किया जाता है कि जिले में अस्पतालों को बेहतर बनाया जा रहा है और वहां की सुविधाओं को अच्छा किया जा रहा है। लेकिन लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद बनाने के नाम पर अस्पताल अब लोगों को बीमार भी बना रहा है।
 

 जिला अस्पताल के खाने में कीड़ा मिलने से हड़कंप

कीड़े की जांच के लिए सीएमओ ने दिया आदेश

वेंडर के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई


चंदौली जिले के जिला अस्पताल को अपग्रेड करके मेडिकल कॉलेज बनाया जाने वाला है है, लेकिन जिला अस्पताल इसके परिसर में चलने वाले अन्य केन्द्रों का हालत बद-बदतर करने की कोशिश की जा रही है। बड़ी से बड़ी लापरवाही पर अधिकारी अनजान बन जाते हैं और जांच कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को मातृ एवं शिशु विंग में मरीजों को दी गयी दलिया में देखने को मिला। सभी को कीड़े वाली दलिया परोस दी गयी।

MCH wing Chandauli

अस्पताल परिसर में शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती महिलाओं को खाने के लिए परोसी गई दलिया में कीड़ा मिलने के बाद मरीजों ने इसकी शिकायत की तब मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल के प्रभारी डॉ. केसी सिंह को कीड़ा युक्त दलिया का वीडियो और फोटो भी सौंपा।

वैसे तो दावा किया जाता है कि जिले में अस्पतालों को बेहतर बनाया जा रहा है और वहां की सुविधाओं को अच्छा किया जा रहा है। लेकिन लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद बनाने के नाम पर अस्पताल अब लोगों को बीमार भी बना रहा है। इसकी नजीर इन दिनों जिला अस्पताल का मातृ एवं शिशु विंग अस्पताल है, जहां अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाने के साथ कीड़ा परोसा जा रहा है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

MCH wing Chandauli

यह पूरा मामला पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे मातृ शिशु विंग का है, जहां मरीजों को मानक को दरकिनार कर कीड़ा युक्त भोजन परोसा जा रहा है, जिसे कई मरीजों ने बिना देखे खा भी लिया, लेकिन तभी एक तीमारदार की नजर कटोरी में रखे दलिया पर पड़ी, जिसमें परोसी गई दलिया में कीड़े उतराए हुए दिखे। जिसके बाद वहां अन्य मरीजों ने भी देखा तो पाया कि सभी के खाने में इस तरह की शिकायत है। जिसके बाद मरीज के तीमारदार नवाज शरीफ ने इसकी लिखित शिकायत एमसीएच विंग के प्रभारी से मिलकर लिखित रूप से की।

MCH wing Chandauli

मौके पर मौजूद  प्रीति यादव, उषा व रुकसाना ने भी बताया उनके खाने में कीड़ा मिला है और यहां के स्टाफ से इस बात की शिकायत की गई है। एमसीएच विंग के प्रभारी केसी सिंह ने बताया की खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत तीमारदार की तरफ से की गई है। इसकी शिकायत मिलते ही मामले की जानकारी जिले के सीएमओ और अस्पताल की सीएमएस को दे दी गयी है। सभी ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

वहीं पूरे मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. युगल किशोर राय का कहना है कि एमसीएच विंग में परोसे गए खाने में कीड़ा मिलने की जानकारी मुझे अभी मिली है। इस संबंध में वेंडर और विंग प्रभारी से बात हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*