चंदौली में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 20 कीटनाशक दुकानों की जांच, 7 को नोटिस, 1 का लाइसेंस निलंबित

जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग ने चलाई छापेमारी मुहिम
मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों की 20 कीटनाशक दुकानों पर की गई जांच
7 दुकानों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
एक दुकान का पंजीकरण किया गया निलंबित
चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की टीम ने मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में कीटनाशक की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने 20 दुकानों पर कीटनाशक दवाओं को चेक किया। इस दौरान टीम ने 9 दुकानों से नमूने इकट्ठे किए गए। वहीं सात दुकानों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जबकि एक दुकान का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता युक्त कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने टीम गठित कर कृषि रक्षा रसायनों पर छापेमार कार्रवाई कर जांच करने का निर्देश दिया है।
इस क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने कुल 20 दुकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए जांच की। साथ ही किसानों को उचित मूल्य एवं गुणवत्ता युक्त कीटनाशक दवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। यदि नियमों की अनदेखी की गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि कृषि विभाग टीम ने 9 दुकानों से नमूने लिए गए हैं। साथ ही सात दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*