दर्शना सिंह चलाएंगी राज्यसभा की कार्रवाई, पैनल में शामिल होने के बाद मिला मौका
चंदौली जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनपद के किसी सांसद को उच्च सदन में उपसभापति पैनल का सदस्य नामित किया गया है। इसको लेकर जनपद में हर्ष का माहौल है एवं स्थानीय जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है।
पहली बार किसी सांसद को मिला है मौका
राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना को मिला मौका
श्याम लाल यादव रह चुके हैं राज्यसभा उपसभापति
चंदौली जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनपद के किसी सांसद को उच्च सदन में उपसभापति पैनल का सदस्य नामित किया गया है। इसको लेकर जनपद में हर्ष का माहौल है एवं स्थानीय जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है।
माननीय राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह को वर्तमान (4th दिसंबर से 22nd दिसंबर 2023) में चल रहे राज्यसभा सदन में उपसभापति पैनल के सदस्य के रूप में कार्य करने के अवसर मिला है। यह नियुक्ति सभापति, उपसभापति एवं महासचिव राज्यसभा द्वारा की गयी है।
ऐसा चंदौली के इतिहास में पहली बार हुआ है जब सदन को सुचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी एक सदस्य के रूप में चंदौली की बेटी माननीय राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह जी को दी गयी है।
वर्तमान में माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह मूल रूप से चंदौली जनपद से आती हैं और उनकी ईमानदार एवं सुशासन वाली छवि के कारण आये दिन नित नयी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दी जा रही है।
अभी हाल में हुए देश के 5 राज्यों के चुनाव में भी इनकी भूमिका निर्धारित की गयी थी, जिसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने का मौका मिला है।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह जी द्वारा बताया गया है कि पार्टी जी भी जिम्मेदारी उन्हें देती है, वो अपनी मेहनत और कुशल प्रशासनिक क्षमता से उसे ईमानदारी से निर्वहन करने की कोशिश करती है। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए माननीय सभापति जी, उपसभापति जी एवं महासचिव, राज्यसभा का आभार व्यक्त किया है।
चंदौली के रहने वाले कांग्रेस के नेता व सांसद श्याम लाल यादव राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*