जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पश्चिम बंगाल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, लोकसभा चुनाव में महिलाएं देंगी ममता को करारा जवाब

सैयदराजा के छत्रपुरा गांव स्थित श्री माँ दुर्गा संस्कृत पाठशाला व महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों में स्मार्ट फोन का वितरण करने के बाद राज्यसभा सांसद व महिला नेता दर्शना सिंह ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर दुख जताया और बंगाल की सरकार की निंदा की।
 

संदेशखाली की घटना पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का बयान

ममता को महिलाओं की दर्द को समझना चाहिए

केंद्र सरकार की वहां पर पैनी नजर

चंदौली जनपद के सैयदराजा के छत्रपुरा गांव स्थित श्री माँ दुर्गा संस्कृत पाठशाला व महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों में स्मार्ट फोन का वितरण करने के बाद राज्यसभा सांसद व महिला नेता दर्शना सिंह ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर दुख जताया और बंगाल की सरकार की निंदा की।


 मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बंगाल में इसके पहले भी महिलाओं पर अत्याचार होता रहा है। राज्य सभा सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि खुद एक महिला हैं,  उनको महिलाओं की दर्द को समझना चाहिए। इस घटना को केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व देख रहा है। आने वाले चुनाव में महिलाएं इसका करारा जवाब देंगी। 


दर्शना सिंह ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर बंगाल ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के सवाल पर कहा कि महिलाओं के हित के लिए जो भी केंद्र सरकार को करना चाहिए, वह किया जा रहा है।

Darshana Singh Reaction


मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के तहत वितरित स्मार्ट फोन से बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि पुरातन के साथ नवीनता को लेकर चलने से ही विकास होगा।राज्यसभा सांसद ने आजादी से पूर्व स्थापित इस संस्कृत महाविद्यालय में स्मार्ट फोन के वितरण को सरकार की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाला कदम बताया।उन्होंने यहां के विद्यार्थियों से लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।


    इस मौके पर धानापुर के पूर्व प्रमुख देवेंद्र सिंह,  चदौली सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह,  पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह के साथ ही महाविद्यालय के संरक्षक दुर्गा दत्त तिवारी, व्यवस्थापक विनय तिवारी व प्रबंधक अश्वनी मिश्रा सभी विद्यालय के अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*