जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को डीएम ने परखा, यूनिसेफ के अजय उपाध्याय ने भी दिए सुझाव

सभी विभागों से तालमेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतने की चेतावनी भी संबंधित अधिकारियों को दी गई।
 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ दस्तक अभियान

तैयारी संबंधी बैठक में जिलाधिकारी ने समझी कार्यों की रूपरेखा

कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर्विभागीय सहयोग पर दिया गया जोर

चंदौली जिले में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी अंतर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों अभियान को अंतर्विभागीय समन्वय बना कर सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय ने बताया कि यह अभियान  1 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाना है। यूनिसेफ के अजय उपाध्याय ने सभी विभागों के ब्लॉकवार प्रशिक्षण तथा  संवेदीकरण का आंकड़ा प्रस्तुत किया और कहा कि जिन जगहों पर बैठकें कम हुईं हैं, वहां जल्द से जल्द सभी बैठकें पूर्ण करा लेने की तैयारी करें।

Dastak campaign along

 जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा समस्त सभी संबंधित विभागें जैसे नगरी निकायों से नालियों की सफाई धरातल स्तर पर कराए जाने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा झाड़ियों की कटाई कूड़ा निस्तारण का कार्य करने को कहा गया। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को प्रार्थना स्थल पे संचारी रोग के बारे में बताएँ एवं उन्हें पूरी बांह के कपड़े पहनने हेतु प्रेरित करें। घर में पुराना पानी इकट्ठा न हो इसलिए बच्चों को संचारी रोग के बारे में बताएँ। सभी विभागों से तालमेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतने की चेतावनी भी संबंधित अधिकारियों को दी गई।

Dastak campaign along

विगत अभियान माह अक्टूबर 2024 में हुए संचारी रोग नियन्त्रण अभियाान में जनपद प्रथम स्थान पर रहा जिसके लिए सम्बन्धित सभी विभागो के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माह अप्रैल के संचारी  रोग नियन्त्रण कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु निर्देश दिए जिससे जनपद चन्दौली पूर्व की भॉति प्रथम स्थान पर कायम रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईके राय ने समस्त विभागों के कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अभियान शत् प्रतिशत सफल बनाने हेतु आग्रह किया।

Dastak campaign along

 इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*