जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिलने वाली है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और सौगात, डीडीयू भाऊपुर डीएफसीसी लाइन का होगा शुभारंभ

डीडीयू से भाऊपुर तक डीएफसीसी का काम पूरा हो चुका है। मालगाड़ियों के लिए 1900 हजार करोड़ रुपये की लागत से 555 किलोमीटर लंबे इस फ्रेट कारिडोर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था।
 

18 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

डीडीयू भाऊपुर डीएफसी लाइन का शुभारंभ

ऐसे हो रही है तैयारियां

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में नववर्ष से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को एक और सौगात देंगे। 18 दिसंबर को चारापासरी के सेवापुरी स्थित सभा स्थल बरकी ताल से पीएम डीडीयू भाऊपुर डीएफसी लाइन (डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड) का शुभारंभ करेंगे।

 होने वाले इस भव्य आयोजन में मानस नगर स्थित डीएफसी के न्यू जंक्शन में केंद्रीग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय सहित विधायक शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में अधिकारों जुटे हुए हैं और तेजी से रंग रोगन का काम कराया जा रहा है। एलइडी स्क्रीन से प्रधानमंत्री का संबोधन जनता को सुनाया जाएगा।

वहीं मानस नगर कालोनी के मागों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। शुक्रवार को डीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार, डीआरएम राजेश गुप्ता, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक जेके सिंह, आरपीएफ कमांडेंट जितिन बी राज ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

DDU Bhaupur DFCC

बताते चलें कि डीडीयू से भाऊपुर तक डीएफसीसी का काम पूरा हो चुका है। मालगाड़ियों के लिए 1900 हजार करोड़ रुपये की लागत से 555 किलोमीटर लंबे इस फ्रेट कारिडोर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। डीएफसीसी छह राज्यों बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब को जोड़ेगा। इस रेल लाइन की लंचाई 1873 किमी है। माल ढुलाई के लिए शुरू होने वाले के बाद देश की सबसे बड़ी रेललाइन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।

बनाए गए 13 नए स्टेशन मालगाड़ियों के लिए तीसरी रेल लाइन बिछाने के साथ ही डीएफसीसी ने न्यू स्टेशनों का भी निर्माण कराया है। डोडोग्गू-भाऊपुर तक 13 नए स्टेशन बनवाया गया है। इसमें न्यू डीडीयू, न्यू अहरौरा रोड, न्यू मीरजापुर, न्यू ऊंचडीह, न्यू करचना, न्यू मनौरी, न्यू रसौलाबाद, न्यू मालवा, न्यू कानपुर, न्यू भीमसेन और न्यू भाऊपुर है। इस रेल लाइन की दूरी 397 किमी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*