GRP ने की रेलयात्रियों की मदद, खोज निकाले गायब हुए 108 मोबाइल फोन
DDU-GRP की वजह से 108 लोगों के चेहरे पर आई खुशी
खोए और चोरी हुए 108 मोबाइल बरामद
थाने पर बुलाकर जीआरपी ने सौंपे मोबाइल फोन
चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर के राजकीय रेलवे पुलिस ने रविवार को 108 लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। यात्रा के दौरान गुम हुए 108 मोबाइल तलाशकर जीआरपी ने लोगों को वापस किया। कई महीने बाद अपने मोबाइल फोन वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
जीआरपी के मुताबिक यात्रियों को वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत 22 लाख रुपये है। ट्रेन में सफर के दौरान लोगों के मोबाइल चोरी अथवा गुम हो जाते हैं। ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज करने के बाद जीआरपी ने मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया था। इसके आधार पर छह महीने में 108 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
रविवार को जीआरपी थाने में सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन लौटा दिए गए। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन तलाशने के लिए एसआई मुन्ना लाल, सर्विलांस प्रभारी राधे मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार तिवारी, राहुल यादव की टीम गठित की गई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*