जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

GRP का बदल गया काम करने का तरीका, अब डंडा नहीं..सहयोगी पुलिसिंग का प्लान

पीडीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा आने व जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सकुशल ट्रेन में बैठकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जा रहा है।
 

भीड़ को देखकर पुलिस की पहल

रेल यात्रियों को सकुशल गंतव्य स्थान भेजने का अभियान

सुरक्षित यात्रा के लिए तरह तरह के उपाय

प्लेटफार्म पर भीड़ का भी बेहतर मैनेजमेंट

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी पुलिस द्वारा प्लेटफार्म पर विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ होने के कारण जीआरपी पुलिस के जवान यात्रियों को ट्रेन में बैठने तथा उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

DDU GRP

बता दें कि बिहार में छठ पूजा की मान्यता अधिक होने के कारण बाहर कार्य करने वाले यात्रियों का छठ पूजा में सम्मिलित होने के लिए आवागमन जारी है। इसके साथ ही साथ दीपावली के त्यौहार के बाद वापस जाने वाले यात्री भी स्टेशनों पर आ जा रहे हैं, जिसके कारण इस समय स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए पीडीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा आने व जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सकुशल ट्रेन में बैठकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जा रहा है।

DDU GRP

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में जीआरपी के जवानों द्वारा यात्रियों को सही से बैठक कर गंतव्य स्थान के लिए भेजने का कार्य किया जा रहा है और इसके साथ ही साथ यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोई ट्रेन में लटक कर यात्रा न करें नहीं तो घटना का शिकार हो जाएगा ।

DDU GRP

एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने का भी सलाह दी जा रही है। ताकि जल्दबाजी के चक्कर में पटरी पार करने से कोई हादसा न हो जाए।

DDU GRP

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*