8 रेलवे स्टेशनों का होगा शिलान्यास, 11 ओवर ब्रिज तथा 18 अंडरपास का लोकार्पण
पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की तैयारी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी जानकारी
715 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में सोमवार को आठ रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करने के साथ 11 रोड ओवर ब्रिज और 18 रेल अंडर ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत लगभग 715 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशन के तहत 8 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। योजना के तहत डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर लगभग 16.12 करोड़ रुपये की लागत से, विक्रमगंज स्टेशन पर लगभग 12.25 करोड़ रुपये की लागत से विकास के कार्य होंगे।
इसी तरह पीरो स्टेशन पर लगभग 12.28 करोड़ रुपये की लागत से, रफीगंज स्टेशन पर लगभग 12.46 करोड़ रुपये की लागत से, गुरारू स्टेशन पर लगभग 15.69 करोड़ रुपये की लागत से, नबीनगर स्टेशन पर लगभग 11.22 करोड़ रुपये की लागत से, हैदर नगर स्टेशन पर लगभग 12.95 करोड़ रुपये की लागत से तथा मोहम्मदगंज स्टेशन पर लगभग 12.95 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना है।
इसे भी पढ़ें - कई विभागों ने नहीं दिया डिटेल, नहीं बन पा रही है मुगलसराय के एलिवेटेड पुल की डीपीआर
इसके साथ ही पीडीडीयू मंडल के नवनिर्मित 11 रोड ओवर ब्रिज तथा 18 अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*