जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब मुझे न्याय दीजिए या मृत्यु, सिंचाई विभाग ने हड़प ली है 6 बिस्वा जमीन

इस दौरान शिवशंकर कनौजिया ने बताया कि मोहम्मदपुर अंतर्गत रामपुर में मेरे जमीन को सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने रातों-रात जेसीबी लगाकर खोद दिया। जब इसकी शिकायत समाधान दिवस पर कुछ दिन पहले किया था।
 

शिव शंकर कनौजिया ने 20 बार लगायी है गुहार

शिकायत करने के बाद भी नहीं मिला न्याय

इसीलिए मांग रहे हैं मृत्युदंड या आत्मदाह करने की परमीशन

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर शिव शंकर कनौजिया ने सिंचाई विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया। शिव शंकर 20 बार संपूर्ण समाधान दिवस पर गुहार लगाया है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी डीएम साहब के आदेश का पलीता लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं शिव शंकर ने  बताया कि अगर समाधान नहीं हुआ तो मुझे मृत घोषित कर दीजिए।

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का फरियादी चक्कर काट रहे हैं लेकिन आशा के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शिव शंकर कनौजिया ने एक बार फिर से डीएम-एसपी के सामने अपनी समस्या रखकर अपना दुखड़ा सुनाया।  शिव शंकर कनौजिया  पटेल नगर मुगलसराय के निवासी हैं। लिखित तहरीर देकर डीएम साहब को बताया कि उनकी एक जमीन मोहम्मदपुर में है, वहीं पर सिंचाई विभाग द्वारा नहर की खुदाई कराई जा रही थी। जिसमें मेरी जमीन रात्रि के समय सिंचाई विभाग के लोगों ने जबरदस्ती 6 बिस्वा के लगभग खोद दी। जैसे ही सुबह पता चला तो उन्होंने 112 नंबर पर डायल किया। लेकिन सिंचाई विभाग के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि  सिंचाई विभाग के दोषी कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करें।

Death penalty

इस दौरान शिवशंकर कनौजिया ने बताया कि मोहम्मदपुर अंतर्गत रामपुर में मेरे जमीन को सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने रातों-रात जेसीबी लगाकर खोद दिया। जब इसकी शिकायत समाधान दिवस पर कुछ दिन पहले किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीण का सहारा लेकर मेरे ही खिलाफ  समाधान दिवस पर फर्जी  शिकायत करते नजर आए।

जब इसकी शिकायत डीएम एसडीएम को करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है। लगभग 20 बार संपूर्ण समाधान दिवस पर गुहार लगाया, लेकिन न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि डीएम व एसडीएम साहब अगर आप लोग न्याय नहीं दे सकते तो मुझे मृत्यु दे दीजिए। नहीं तो आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान कर दीजिए।

शिव शंकर कनौजिया ने कहा कि आज भी डीएम साहब के सामने शिकायत रखी है। एसडीएम साहब ने भरोसा दिया है कि अबकी बार आपको जांच करके न्याय दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*