जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 घंटे बाद बहाल हो गया दिल्ली गया रूट पर यातायात, मालगाड़ी पटरी से हो गयी थी डिरेल

लेकिन विभाग के कर्मचारियों के प्रयास से 6 घंटे बाद सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है। अब अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन संचालित है।
 

अप-डाउन की लाइनों पर याता शुरू

दिल्ली गया रूट पर 6 घंटे बाद फिर दौड़ने लगीं ट्रेने

कंटेनर की मालगाड़ी के दो डिब्बे हो गए थे डिरेल

चंदौली जिले के डीडीयू रेल मंडल के गया दिल्ली रूट को लगभग 6 घंटे बाद सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है, जिसके साथ ही साथ ट्रेन के डिरेल होने के कारणों की जांच भी शुरू हो गई है।

बता दें कि दुर्गावती और कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल होने के कारण गया दिल्ली रूट लगभग 6 घंटे बाधित रहा। काफी देर तक रेल के कर्मचारियों के मशक्कत व मेहनत के बाद अब यातायात सुचार रूप से संचालित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले मालगाड़ी पर लदा हुए कंटेनर दुर्गावती व धनेच्छा के बीच गिर गया था और उसके बाद भी मालगाड़ी चलती रही। कुछ देर बाद कर्मनाशा के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे भी डिरेल हो गए जिससे गया दिल्ली रूट की अप व  डाउन  की दोनों रेल लाइनें बाधित हो गयीं। लेकिन विभाग के कर्मचारियों के प्रयास से 6 घंटे बाद सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है।
 अब अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन संचालित है। इसके साथ ही कंटेनर के गिरने व मालगाड़ी के डिरेल होने के कारणों की विभाग द्वारा जांच भी की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*