जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डेंगू से निपटने की तैयारी, चंदौली व चकिया जिला अस्पताल में बनेंगे डेंगू वार्ड

पिछले छह माह में जिले में डेंगू के केवल तीन मरीज सामने आए, जिनका उपचार कर उन्हें ठीक कर लिया गया। पिछले वर्ष जिले में कुल 14 डेंगू के मरीज मिले थे।
 

गांव-गांव डेंगू लार्वा की होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग गया है सतर्क

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव-गांव सर्वे

चंदौली  जिले में बारिश के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल चंदौली और चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में 10-10 बेड वाले डेंगू वार्ड बनाए जा रहे हैं। दोनों अस्पतालों में डेंगू संक्रमितों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों व चिकित्सकों को निर्देश जारी किया है कि मरीजों की जांच में सतर्कता बरती जाए और डेंगू-मलेरिया की सटीक जानकारी दी जाए। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि डेंगू मरीजों को समय पर इलाज मिले, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर भी अलग से बेड आरक्षित किए जाएंगे।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील

डॉ. सिंह ने लोगों से अपील की कि बारिश के दिनों में कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे या किसी भी खुले बर्तन में पानी न जमने दें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और बुखार होने की स्थिति में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव-गांव सर्वे

डेंगू नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। फिलहाल जिले में मलेरिया का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पिछले वर्ष की तुलना में स्थिति बेहतर
पिछले छह माह में जिले में डेंगू के केवल तीन मरीज सामने आए, जिनका उपचार कर उन्हें ठीक कर लिया गया। पिछले वर्ष जिले में कुल 14 डेंगू के मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस बार व्यापक तैयारी की गई है ताकि डेंगू का प्रकोप न फैले।

जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय

डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि “डेंगू से बचने का सबसे कारगर तरीका है जागरूकता और साफ-सफाई। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और सभी स्तर पर निगरानी की जा रही है।”

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*