जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात को कमरे में सो रहे डिप्टी सीएमओ की मौत, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार पिछले डेढ़ वर्षों से चंदौली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह जिला मुख्यालय पर ही क्वार्टर लेकर अकेले रहते थे।
 

 डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की मौत

जिला मुख्यालय पर रूम लेकर रहते थे अकेले

चाय देने गए ड्राइवर ने देखकर सीएमओ को दी जानकारी

गोरखपुर के रहने वाले हैं अनूप कुमार

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की बीती रात अचानक मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राय, सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाश को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

Deputy CMO Anoop Kumar

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार पिछले डेढ़ वर्षों से चंदौली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह जिला मुख्यालय पर ही क्वार्टर लेकर अकेले रहते थे। अचानक रविवार को खाना खा पीकर सोए थे कि उसके बाद सोते-सोते ही उनकी मौत हो गई। जब सुबह उनकी गाड़ी का ड्राइवर उनको चाय देने गया तो जगाने के बाद शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद तत्काल इसकी जानकारी वह मोबाइल के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगल किशोर राय को दी।

Deputy CMO Anoop Kumar

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएमओ की मौत की सूचना पर तत्काल सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां पहुंच गए। हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है। तुरंत सूचना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सकलडीहा सीएचसी के प्रभारी संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना देते हुए उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार गोरखपुर के निवासी थे। उनकी पत्नी भी देवरिया जिले के पडरौना में सरकारी नौकरी में तैनात हैं। डिप्टी सीएमओ के पास दो पुत्रियां एवं एक पुत्र भी है। सभी लोग चंदौली के लिए रवाना हो गए हैं।

Deputy CMO Anoop Kumar

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राय ने बताया कि सुबह 6:00 बजे डिप्टी सीएमओ के मोबाइल से ही उनके गाड़ी के चालक द्वारा मुझे उनकी मौत की सूचना दी गई, जिस पर तत्काल हम अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और परीक्षण के दौरान वह मृत पाए गए। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना भी दे दी गई है। हालांकि प्रथम दृष्टया उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। बाकी चीजें पोस्टमार्टम के बाद चला चलेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*