प्रमोशन पाने के लिए छुपा दिया पिता का नाम, दूसरे की जगह बन गए डिप्टी CMO

फर्जी तरीके से डॉक्टर साहब बने थे डिप्टी सीएमओ
जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा
कार्रवाई के डर से माफी मांग रहे हैं डिप्टी CMO जेपी गुप्ता
चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लेवल वन के डॉक्टर द्वारा गलत तरीके से लेवल 3 का प्रमोशन लेकर डिप्टी सीएमओ के पद पर पिछले 8 साल से लाभ लिया जा रहा था, जब प्रमोशन पाने वाले असली हकदार के द्वारा न्यायालय में मामले को ले जाया गया तो वर्तमान समय में डिप्टी सीएमओ बने जेपी गुप्ता की पोल खुल गई। अब डिप्टी सीएमओ साहब अपनी गलती मानकर अनजाने में नाम की एकरूपता होने के कारण प्रमोशन लेने की दुहाई दे रहे हैं।

आपको बताते चले कि चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा कार्यालय में गलत तरीके से 8 सालों से डिप्टी सीएमओ बनकर लाभ लेने वाले डॉ. जेपी गुप्ता के फर्जीवाडे की कहानी का खुलासा हो गया है। शासन द्वारा जब इस संबंध में जानकारी मांगी तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया।

एक नाम होने का उठाया लाभ
विभागीय सूत्रों की माने तो डॉ. जेपी गुप्ता लेवल वन के डॉक्टर होकर धानापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक थे। तभी जेपी गुप्ता नामक व्यक्ति के नाम से 2016 में प्रमोशन के लिए आवेदन मांगा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाबू एवं डॉक्टर जेपी गुप्ता द्वारा पिता के नाम के तथ्य को छुपाते हुए अपने आप को वरिष्ठता की सूची में दिखाकर प्रमोशन ले लिया गया। जबकि प्रमोशन का असली हकदार जे पीगुप्ता नाम का दूसरी व्यक्ति था।
मामले में बताया जा रहा है कि जब असली व्यक्ति को प्रमोशन नहीं मिला तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय द्वारा जब इस मामले में हस्तक्षेप किया गया तो शासन ने इसकी जांच प्रारंभ कर दी। जांच में मालूम हुआ कि चंदौली जनपद में डिप्टी सीएमओ बनाकर जांच के नाम पर मलाई काट रहे डॉ. जेपी गुप्ता गलत तरीके से प्रमोशन का लाभ ले रहे हैं।
पिता का नाम बदलने का खेल
जांच के बाद बताया जा रहा है कि इस संबंध में जब शासन द्वारा जवाब तलब किया गया तो तत्काल डिप्टी सीएमओ बने जेपी गुप्ता ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए नाम की एकरूपता होने के कारण प्रमोशन का आवेदन देने के लिए क्षमा याचना किए हैं। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फर्जीबाड़े के कई सारे मामले खुल रहे हैं।
इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि डॉ. जेपी गुप्ता के पिता के नाम में भी प्रमोशन होने के बाद परिवर्तन हो गया था। उसके बावजूद भी 8 सालों से फर्जी तरीके से डिप्टी सीएम में बनकर लोगों की आंख में धूल झोंक रहे थे।
सीएमओ बोले- होगा एक्शन
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने बताया कि प्रमोशन चक्कर में कुछ गड़बड़ी की जानकारी मिली है। उस संबंध में जांच की जा रही है। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*