जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देसी बम के धमाका सुनकर पहुंची पुलिस, मुगल चक के इस मोहल्ले में दिखी दहशत ​​​​​​​

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के पास भीतरी गली में  मकान के दरवाजे पर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग रात के 3 बजे धमाका कर दिया।
 

लोहे की कील व छल्ले मिलने से देसी बम की आशंका

देसी बम की होने की है आशंका को दरकिनार कर रही पुलिस

चुनावी जीत को लेकर पटाखा छोड़ने की भी चर्चाएं तेज  

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के पास भीतरी गली में  मकान के दरवाजे पर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग रात के 3 बजे धमाका कर दिया। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। 

बता दें कि मुगलचक के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के भीतरी गली में सोनू निगम के मकान के दरवाजे के पास अचानक रात को 3 बजे धमाका होने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर जब पहुंचे तो वहां देखा कि लोहे की कील, छल्ला व तमाम सामान दिखे, जिससे लगा कि देसी बम से यह धमाका हुआ है। लेकिन आसपास कोई नहीं दिखाई देने के कारण मामला संदिग्ध बताया जा  रहा है। रात्रि का समय होने के कारण और कोई आसपास ना होने तथा संदिग्ध वस्तु मिलने से लोगों में आशंका फैल गयी है। 
 

 

जबकि वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लगता है किसी खुशी का इजहार करने के लिए कोई पटाखा जला दिया होगा और उनके घर के सामने फेंका होगा। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को हुई तो मौके पर अलीनगर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई ।

अब देखना है कि ये घटना वाकई में देसी बम से की गई है या पटाखा छोड़ा गया है। लेकिन संदेह इस बात का हो रहा है कि रात्रि की 3 बजे ऐसा कृत्य किसने किया और क्यों किया है।  पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है और लोगों से शांति बनाने की अपील भी कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*